विकासखंड शुकुल बाजार में विकास योजनाओं पर भ्रष्टाचार का साया, जिला उद्यान अधिकारी ने की जांच

सरकारी धन का प्रधान व सचिव की मिली भगत से किया गया दुरुपयोग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी विकास की योजनाएं  - शिवनायक सिंह 

 विकासखंड शुकुल बाजार में विकास योजनाओं पर भ्रष्टाचार का साया, जिला उद्यान अधिकारी ने की जांच

अमेठी। विकासखंड शुकुल बाजार की ग्राम सभा संसारपुर में सरकारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही हैं। ग्राम सभा में कागजों पर विकास कार्य दिखाकर सरकारी धन का जमकर गबन किए जाने कि शिकायत ग्रामीण शिवनायक सिंह द्वारा शासन प्रशासन एवं उच्च अधिकारियों से की गई , जिसको लेकर समाचार पत्र स्वतंत्र प्रभात ने प्रमुखता से खबर भी प्रकाशित की थी जिसको संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिला उद्यान अधिकारी को संबंधित ग्राम सभा की जांच का दायित्व सौंपा गया जिला उद्यान अधिकारी ने मौके पर जाकर जांच की।
 
स्थानीय लोगों  के अनुसार, कई जनहित की योजनाएं केवल फाइलों तक ही सीमित हैं, वहीं सरकारी धन का उपयोग कागजों पर दिखाकर विकास कार्य को पूरा बताया जा रहा है। इस मामले में स्थानीय लोग भी आक्रोशित हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि जांच की जा रही है जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ सख्त और विधिक कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने बताया कि कुछ अभिलेख प्राप्त नहीं हो पाए थे उन्हें उपलब्ध कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया है सभी बिंदुओं की गहनता से जांच की गई है इस दौरान जांच टीम में एडियो पंचायत शुकुल बाजार भी मौजूद रहे । उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जायेंगे। 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel