कोलकाता को 5-1 से रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंचा मुबारकपुर
पहला सेमीफाइनल आज
On
रूद्रपुर, देवरिया। डीएन इण्टर कॉलेज के मैदान में चल रहे स्व0 कमलाकांत गुप्त एवं स्व0 सत्यकेतु चौहान उर्फ बंटी की स्मृति में आदर्श टाउन क्लब सेवा समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के पाँचवें दिन का मैच काफी रोमांचकारी रहा। बृहस्पतिवार को कोलकाता और मुबारकपुर के बीच खेले गए मैच में मुबारकपुर ने 5-1 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
मुख्य अतिथि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अखिलेश यादव व खुर्शीद आलम ने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारंभ किया। रोमांचक मैच में कोलकाता के 7 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी अरकू ने पहले हॉफ टाइम के 26वें मिनट में गोल दाग कर 1-0 से बढ़त बना ली। किन्तु ठीक उसके 11 मिनट बाद ही मुबारकपुर के खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ दो गोल जड़कर मैच में मजबूत पकड़ बना लिया। वहीं हॉफ टाइम के बाद भी मुबारकपुर की टीम कोलकाता पर लगातार दबाव बनाई हुई थी और हॉफ टाइम के बाद 3 गोल और दागकर 5-1 से बढ़त बना ली।
कोलकाता की टीम भी मैच में अंतिम क्षणों तक स्कोर के अंतराल को कम करने का प्रयास करती रही लेकिन मुबारकपुर के गोल कीपर ने बहुत ही शानदार तारीके से बॉल को गोलपोस्ट में घुसने से रोक दिया। मैच के निर्णायक हीरा निषाद, मुस्तकीम आलम व तुलसी रहे। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से मुबारकपुर व उत्तराखंड तथा दूसरा रूद्रपुर व नेपाल के बीच खेला जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाकुंभ में एनसीसी कैडेटों ने की श्रद्धालुओं की सेवा
23 Jan 2025 18:43:00
कुमारगंज [अयोध्या] नि•सं•। संगम की नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान एनसीसी कैंप में हिस्सा लेने के...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List