ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

मानसिक रूप से बीमार थी किशोरी।

ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

पंचायतनामा कर पीएम के लिए शव को पीएम के लिए भेजा।

लंभुआ सुल्तानपुर -ट्रेन की चपेट में आने से मानसिक रूप से बीमार किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। लखनऊ वाराणसी रेल खंड पर स्थित लंभुआ थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव के पास गेट नंबर 11 पर ट्रेन की चपेट में आने से मानसिक रूप से बीमार एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई।
 
जिसकी पहचान प्रियंका (15 वर्ष ) पुत्री श्याम जी जायसवाल निवासी नरहरपुर, थाना लंभुआ जिला सुल्तानपुर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बालिका हाइवे की तरफ से वापस घर जा रही थी तभी लखनऊ से वाराणसी की तरफ जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचायतनामा कर पीएम के लिए भेज मामले की पड़ताल में जुट गई है। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। प्रियंका एक भाई व तीन बहन है।
 
लंभुआ थाना प्रभारी अखंड देव मिश्रा ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार किशोरी रेलवे ट्रैक पार कर रही थी कि मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। पंचायतनामा कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel