सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर संभागीय परिवहन विभाग द्वारा वृहद आयोजन
एक हजार लोगों ने बनाई मानव श्रृंखला, दिया सड़क सुरक्षा का संदेश, मेडीकल कैंप का आयोजन
On
कानपुर। संभागीय परिवहन अधिकारी कानपुर द्वारा आज सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस में जागरूकता लाये जाने के लिए सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर जनपद में एक मानव श्रृंखला का आयोजन कराया गया। पं0 दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय, कानपुर नगर में लगभग 1000 व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया ।
उक्त कार्यक्रम में जनपद के उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के छात्र, छात्राएं के अतिरिक्त विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड इत्यादि के प्रतिनिधियों की सहभागिता रही। आज के कार्यक्रम में रविन्द्र कुमार, पुलिस उपायुक्त (यातायात), कानपुर मुख्य अतिथि एवं अर्चना सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात), कानपुर, विदिशा सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), कानपुर, राकेन्द्र कुमार सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी, कानपुर,अम्बुज सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), कहकशां खातून, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), मानवेन्द्र प्रताप सिंह, यात्री, मालकर अधिकारी कानपुर नगर एवं परिवहन विभाग अन्य प्रवर्तन अधिकारियों के साथ-साथ माध्यमिक/उच्च शिक्षा की नोडल नीलिमा तथा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं अन्य विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत झकरकट्टी बस स्टैण्ड, कानपुर नगर में नेत्र परीक्षण एवं चिकित्सीय कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें चालकों / परिचालक एवं अन्य आम जनमानस का स्वस्थ्य परीक्षण किया गया। उक्त कैम्प में लगभग 180 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। की नेत्र दृष्टि कमजोर पाई गई तथा 30 से 35 लोगों में सुगर व बी. पी. की समस्या पाई गई। साथ ही आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में दिनेश कुमार सिंह, यात्री / माल कर अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ नोवेल हॉस्पिटल, कानपुर नगर तथा ए एस जी हॉस्पिटल की चिकित्सीय टीम के साथ उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाकुंभ में एनसीसी कैडेटों ने की श्रद्धालुओं की सेवा
23 Jan 2025 18:43:00
कुमारगंज [अयोध्या] नि•सं•। संगम की नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान एनसीसी कैंप में हिस्सा लेने के...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List