हाईवे से जुड़ेगा टोडरपुर,एक लाख लोगों को आवागमन में होगी सुविधा
On
हरदोई- टोडरपुर को लखनऊ पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की तैयारी कर ली गई है। 33 करोड़ 39 लाख रुपये से इस मार्ग को दो-लेन का बनाया जाएगा। लगभग 12 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए तकनीकी समिति ने स्वीकृति दे दी है। मार्ग का निर्माण होने से लगभग एक लाख लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री की ओर से तहसील और ब्लॉक मुख्यालयों को टू-लेन मार्गों से जोड़े जाने की प्राथमिकता दी गई है। लोक निर्माण विभाग की ओर से एनएच-731 से विकास खंड टोडरपुर को जोड़ते हुए पिहानी मार्ग से जुड़ने वाले मार्ग को टू-लेन बनवाए जाने की कार्ययोजना तैयारी की गई।
करीब 12.20 किलोमीटर लंबाई वाले मार्ग के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण के लिए विस्तृत परियोजना आख्या शासन को भेजी गई थी। शासन की ओर से मार्ग के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण के प्रस्ताव का तकनीकी समिति की ओर से परीक्षण किया गया। तकनीकी समिति ने प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। तकनीकी समिति की सहमति के बाद मार्ग के टू-लेन बनवाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। इसी वित्तीय वर्ष में रुपये मिलने से जल्द ही काम शुरू होने की भी उम्मीद है।
एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को होगी सुविधा-सहूलियत एनएच-731 पर शाहजहांपुर मार्ग से विकास खंड टोडरपुर को जोड़ते हुए पिहानी मार्ग तक मार्ग जाता है। इस मार्ग के टू-लेन बन जाने से टोडरपुर गांव के साथ ही उमरौली, तारागांव, कैमी और अंतोरा आदि करीब एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा और सहूलियत हो जाएगी। मार्ग के चौड़ीकरण से लोगों को वाहनों के निकालने में भी दिक्कतें नहीं आएंगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाकुंभ में एनसीसी कैडेटों ने की श्रद्धालुओं की सेवा
23 Jan 2025 18:43:00
कुमारगंज [अयोध्या] नि•सं•। संगम की नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान एनसीसी कैंप में हिस्सा लेने के...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List