सरकारी योजानाओं का उठाएं लाभ, रखें साफ-सफाई 

सरकारी योजानाओं का उठाएं लाभ, रखें साफ-सफाई 

कुमारगंज [अयोध्या]। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के “प्रसार शिक्षा एवं संचार प्रबंधन” विभाग द्वारा चलाए जा रहे 10 दिवसीय ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम का समापन हो गया। ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया।
 
IMG-20250131-WA0208बीएससी चतुर्थ वर्ष की छात्राओं ने ग्रामीण महिलाओं, बच्चों एवं परुषों को नक्शा व चित्रकारी के जरिए समाजिकता,  बालिका शिक्षा, सरकार की योजनाओं, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान छात्राओं ने ग्रामीणों के घर-घर जाकर महिलाओं को आय सृजन, रोजगार के विषय में विस्तार से जानकारी दी। छात्राओं ने अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखने के लिए ग्रामीणों से अपील की साथ ही उन्हें बताया की आप सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। स्वास्थ्य, शिक्षा हो या कृषि सभी क्षेत्रों में सरकार द्वारा लाभकारी योजनाएं चलाईं जा रहीं हैं।
 
IMG-20250131-WA0207छात्राओं ने जागरूक करते हुए बताया कि अंधविश्वास से दूर हटकर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर शीघ्र चिकित्सकों की सलाह लें। यही नहीं मोबाइल चलाने से होने वाले नुकसान से नुक्कड़ नाटक के जरिए ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया। यह कार्यक्रम ग्राम सिधौना में 20 जनवरी से 30 जनवरी तक महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. साधना सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। जागरूकता अभियान के दौरान डॉ नेहा सिंह,  डॉ. अजंना राय, डा. रागिनी मिश्रा, डॉ. मुक्ता सूर्या सहित ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel