गंगा नदी में मिला युवक का शव जांच में जुटी पुलिस
डलमऊ रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र में बीती रात 19 वर्षीय युवक की मोटरसाइकिल के क्लच वायर से गला खींचकर युवक की हत्या कर दी गई है इसके पश्चात शव को गंगा नदी में फेंका गया। तथा युवक की बाइक करीब तीन किलोमीटर दूर एक माइनर में परी मिली ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना डलमऊ पुलिस
डलमऊ रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र में बीती रात 19 वर्षीय युवक की मोटरसाइकिल के क्लच वायर से गला खींचकर युवक की हत्या कर दी गई है इसके पश्चात शव को गंगा नदी में फेंका गया। तथा युवक की बाइक करीब तीन किलोमीटर दूर एक माइनर में परी मिली ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना डलमऊ पुलिस को दी है सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल जुट गयी।
डलमऊ कोतवाली कस्बे के मोहल्ला शेरनदाजपुर निवासी अंकुश उर्फ प्रियांशु 19 वर्ष पुत्र मदन सोमवार शाम 7:00 बजे से गायब था प्रातकाल होने पर उसका शव कोतवाली क्षेत्र के पूरे गुरुदीन मजरे रसूलपुर धरावा के शमशान घाट पर पाया गया तथा युवक की बाइक 3 किलोमीटर दूर नहर पाई गई स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है वही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सहित फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है। युवक के गले में मोटरसाइकिल क्लच वायर पाया गया है पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या कहीं और की गई है और शव को गंगा नदी में फेंका गया है।
Comment List