स्वच्छ भारत अभियान के तहत विकास खण्ड खजनी के सतुआभार में किया गया फॉगिंग
खजनी/गोरखपुर स्वक्ष भारत अभियान के तहत विकास खण्ड खजनी के सतुआभार में किया गया फॉगिंग ,गोरखपुर जनपद के विकास खण्ड खजनी के ग्राम सभा सतुआभार में प्रधान प्रतिनिधि बच्चा दुबे के नेतृत्व में डोर टू डोर फागिग किया गया । कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के बचाव हेतु स्वक्षता पर बिशेष बल देते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि
खजनी/गोरखपुर स्वक्ष भारत अभियान के तहत विकास खण्ड खजनी के सतुआभार में किया गया फॉगिंग ,गोरखपुर जनपद के विकास खण्ड खजनी के ग्राम सभा सतुआभार में प्रधान प्रतिनिधि बच्चा दुबे के नेतृत्व में डोर टू डोर फागिग किया गया । कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के बचाव हेतु स्वक्षता पर बिशेष बल देते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बच्चा दुबे के नेतृत्व में छिड़काव व फाकिग का कार्य लगातार चलाया जा रहा है । स्वक्षता पर विशेष बल देना गांव व समाज मे हितकर साबित होगा ।
भारत सरकार कृषि यंत्र के माध्यम से फॉगिंग का कार्य सफाई कर्मी राजकुमार ,बाबूलाल , फागिग प्रोपराइटर केशव शर्मा द्वारा किया गया । ग्राम सभा सतुआभार के लगभग 50 लोगो का घर फॉगिंग व छिड़काव कर स्वक्ष बनाया गया । आमी नदी के किनारे बसे गाँव के वजह से मच्छर का कोप भयंकर रूप से फैल चुका है । साथ कोरोना महा मारी के वजह से स्वक्षता पर विशेष अभियान चला कर छिड़काव व फॉगिंग किया गया । उक्त ग्राम सभा के समजसेवी परमात्मा दुबे अपने उपस्थिति में घर-घर छिड़काव व फागिग का कार्यक्र्म प्रत्येक दिन चलाने का निर्णय लिया है ।
Comment List