सड़क दुर्घटना में बाइकचालक सहित तीन घायल, मां-बेटी रेफर ।

सड़क दुर्घटना में बाइकचालक सहित तीन घायल, मां-बेटी रेफर । सरस राजपूत (रिपोर्टर ) ज्ञानपुर,भदोही । आदर्श कोतवाली गोपीगंज के दानूपुर मार्ग पर दामाद के साथ बाइक पर सवार मां -बेटी जहाँ गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं, वहीं बाइक चला रहा युवक मामूली रुप से जख्मी हो गया है।घायलों में बाइक पर पीछे

सड़क दुर्घटना में बाइकचालक सहित तीन घायल, मां-बेटी रेफर ।


सरस राजपूत (रिपोर्टर )


ज्ञानपुर,भदोही ।

आदर्श कोतवाली गोपीगंज के दानूपुर मार्ग पर दामाद के साथ  बाइक पर सवार मां -बेटी जहाँ गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं, वहीं बाइक चला रहा युवक मामूली रुप से जख्मी हो गया है।घायलों में बाइक पर पीछे सवार मां -बेटी की हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है।
         

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरियावां थानक्षेत्र के दानूपुर बाजार निवासी रोजन अली हाशमी के दामाद 35 वर्षीय बबलू ससुराल आये थे।सोमवार को अपनी पत्नी 32 वर्षीया अलीमुन्निशा व सास 55 वर्षीया सोना बेगम के साथ बाइक से गोपीगंज बाजार से गृहस्थी का सामान लेकर वापस दानूपुर लौट रहे थे ।

वे जैसे ही हरदेवपुर नहर पुलिया के समीप पहुंचे तेज रफ्तार से पीछे से आ रही चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक समेत सभी जमीन पर जा गिरे और घायल हो गए।सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गये। तब तक मौका पाकर चार पहिया वाहन चालक मय वाहन फरार हो गया।

सभी को घायलावस्था मे ं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सकों ने मां और बेटी की हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय चेतसिंह रेफर कर दिया है।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel