आज से आवागमन हेतु फूलपुर रेलवे फ्लाई ओवर बंद

आज से आवागमन हेतु फूलपुर रेलवे फ्लाई ओवर बंद

तहसील मुख्यालय के पास बने रेलवे ओवरब्रिज पर जगह जगह रोड पर गड्ढे तथा बीच में लगी एंगिल टूटने के कारण मरम्मतीकरण तथा ब्रिज की दीवार पर जालियों की फिटिंग के साथ रंगाई व पुताई करने का कार्य 03 फरवरी से प्रस्तावित है।


फूलपुर, प्रयागराज । तहसील मुख्यालय के पास बने रेलवे ओवरब्रिज पर जगह जगह रोड पर गड्ढे तथा बीच में लगी एंगिल टूटने के कारण मरम्मतीकरण तथा ब्रिज की दीवार पर जालियों की फिटिंग के साथ रंगाई व पुताई करने का कार्य 03 फरवरी से प्रस्तावित है। उक्त मरम्मतीकरण कार्य हेतु आज बृहस्पतिवार से ओवरब्रिज पर से आवागमन बंद करके रूट डायवर्ट किया जाएगा।

प्रयागराज से गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहन प्रतापपुर वाया बरना बाजार होकर आवागमन करेंगे। उक्त कार्य के लिए स्थानीय पुलिस‌ प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है। मुबारकपुर एवं सिकंदरा रोड पर आवागमन हेतु दो पहिया वाहन अधिकांश रेलवे फाटक से गुजरते हैं। जो इस समय गड्ढे में तब्दील हो चुका है।

(राहुल जायसवाल की रिपोर्ट)

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel