कांट क्षेत्र मे अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड, भारी मात्रा मे निर्मित व अर्द्धनिर्मित शस्त्र व शस्त्र बनाने

। थाना कांट पुलिस को मिली बडी कामयाबी ।दिनांक 29.07.2021 की रात्रि को  राजितराम, थाना प्रभारी कांट के कुशल नेतृत्व मे थाना कांट


स्वतंत्र प्रभात 
 

 शाहजहाँपुर। थाना कांट पुलिस को मिली बडी कामयाबी ।दिनांक 29.07.2021 की रात्रि को  राजितराम, थाना प्रभारी कांट के कुशल नेतृत्व मे थाना कांट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 11.30 बजे राजपुर गुमटानी की ओर जाने वाले रास्ते पर झाड़ियों के पास से अभियुक्त शिवलाल को अवैध शस्त्र का निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया । मौके से  03 अदद तमंचा 315 बोर (सही हालत में) व 01 अदद बन्दूक 12 बोर मरम्मत वाली व 01 अदद तमंचा 315 बोर अर्धनिर्मित व 02 अदद वाडी अर्धनिर्मित व 01 नाल 12 बोर व  अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध मे थाना कांट पर मु0अ0सं0 479/21 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट बनाम उपरोक्त पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे भेजा जा रहा है । अभियुक्त को पूर्व में भी अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुये गिरफ्तार किया गया था ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|