भदोही में मीडिया कर्मियों के लिए बनेगा तीन मंजिला सूचना संकुल भवन

प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर डीएम ने दी जानकारी

भूतल पर रहेगा जिला सूचना कार्यालय प्रथम तल पर 250 लोगों की क्षमता का मीडिया सेन्टर द्वितीय तल पर बनेगा प्रेस क्लब, वाचनालय, रेस्ट रूम

 
 
 
 
ज्ञानपुर।भदोही
 
जनपद में मुख्यालय के पास मीडिया कर्मियों के लिए बनेगा सूचना संकुल भवन का निर्माण शीघ्र ही हो जायेगा।इसके लिए शासन से स्वीकृति मिल गयी हैं।जिलाधिकारी के प्रयास से भूमि भी चिन्हित कर ली गई हैं।शुक्रवार को डीएम ने प्रेस प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जानकारी दी।
 
डीएम ने बताया कि निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखनऊ द्वारा प्रेषित शासनादेश एवं विभिन्न पत्रों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के निकट सूचना संकुल स्थापित किये जाने की घोषणा की गयी है जिसके अन्तर्गत एक ही परिसर में तीन मंजिल के भवन में भूतल पर जिला सूचना कार्यालय, प्रथम तल पर ढाई सौ लोगों की क्षमता का मीडिया सेन्टर एवं शौचालय आदि व द्वितीय तल पर प्रेस क्लब, वाचनालय, रेस्ट रूम आदि का निर्माण किया जाएगा।
 
 कलेक्ट्रेट परिसर के निकट निर्विवाद एवं निशुल्क भूमि की उपलब्धता जिला मुख्यालय ग्राम केशवपुर सरपतहाँ, तहसील ज्ञानपुर के गाटा संख्या-232 मि0 रकबा 0.005 हे० व गाटा संख्या - 234 मिo रकबा 0.133 है० एवं गाटा संख्या-253 मि0 रकबा 0.014 हे0 इस प्रकार कुल तीन गाटा रकबा 0.152 हे0 भूमि (लगभग 12 बिस्वा) जो जिला मुख्यालय के नाम से अंकित है, उक्त भूमि को नजरी नक्शा के अनुरूप राजस्व अभिलेख में "सूचना संकुल भवन" जनपद भदोही के नाम से अंकित कराकर खतौनी की प्रति एवं प्राप्त एनओसी से शासन को अवगत करा दिया गया है।
 
जिलाधिकारी  द्वारा सूचना संकुल निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग, भदोही को चयन कर सूचना संकुल निर्माण हेतु नक्शा एवं उक्त पर आने वाले व्यय का आगणन उपलब्ध कराने का अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भदोही को निर्देशित किया गया है, जो प्रगति पर है।शासन से यथाशीघ्र प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु पत्रावली प्रेषित किया गया है।उम्मीद जताई गई कि जनपद के स्थापना दिवस के आसपास सूचना संकुल भवन का शिलान्यास हो जाएगा।सूचना संकुल भवन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने पर बैठक में मौजूद पत्रकारों ने जिलाधिकारी गौरांग राठी व जिला सूचना अधिकारी डॉ.पंकज कुमार के प्रति आभार प्रगट किया।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|