सशस्त्र सीमा बल का 61 वां स्थापना दिवस एसएसबी मुख्यालय पर मनाया गया

सशस्त्र सीमा बल का 61 वां स्थापना दिवस एसएसबी मुख्यालय पर मनाया गया

आमिर खान की रिपोर्ट 

बलरामपुर -9वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर द्वारा सशस्त्र सीमा बल,बलरामपुर के मुख्यालय में बल का 61 वां स्थापना दिवस मनाया गया द्वितीय कमान अधिकारी ऋषिपाल सिंह ने वाहिनी के कार्मिकों एवं उनके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए महानिदेशक द्वारा दिए गए संबोधन संदेश को सुनाया गया एवं वही पर कुछ जवानों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र के लिए नामित किया गया हैl तत्पश्चात बल के गठन से लेकर गृह मंत्रालय में आने तक के कार्यकाल के बारे में संक्षिप्त जानकारी दिया गया। सामूहिक भोज वहीं पर सामूहिक भोज का आयोजन किया गया
इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी ऋषि पाल सिंह,उप कमांडेंट आर तेज कुमार, सहायक सेना नायक सौरभ कुमार पांडे,उप निरीक्षक राहुल रंजन,उप निरीक्षक अनंता मेक,सहायक उप निरीक्षक जगदीश चंद्र, मुख्य आरक्षी रमेश कुमार,मुख्य आरक्षी सुल्तान सिंह, मुख्य आरक्षी पवन कुमार चतुर्वेदी, आरक्षी राहुल सोरेन, आरक्षी सुरेश पावर, सहित काफी संख्या में एसएसबी जवान उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|