उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली के बकायादार उपभोक्ताओं के लिए प्रदेश में 15 दिसम्बर से लागू हो गई 

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली के बकायादार उपभोक्ताओं के लिए प्रदेश में 15 दिसम्बर से लागू हो गई 

ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर 

रविवार को विद्युत उपकेंद्र उतरौला में कैंप लगाकर बिजली बकायदारों का एक मुश्त समाधान में पंजीकरण कर बकाया भुगतान कराया गया। सासन द्वारा लागू एक मुश्त समाधान में कैम्प लगा कर बिजली बकायादारों का पंजीकरण कराकर एक मुश्त समाधान योजना का शुभारंभ किया। एकमुश्त समाधान योजना के प्रचार-प्रसार के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों ने

सभी वकाये दारो को विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उपभोक्ताओं को जागरूक करने की अपील करते हुए उनके बकाया बिल जमा करवाने का अनुरोध किया। 

उपखण्ड अधिकारी अरविंद गौतम, जेई नगर पवन कुमार, जेई आईसीडीएस रविन्द्र कुमार,जेई ग्रामीण विजय रंजन यादव व अन्य बिजली कर्मचारियों द्वारा लोगों को सरकार की बिजली बिल बकायेदारो के लिए एक मुश्त समाधान योजना के बारे में बताया गया ।उन्होंने कहा की 30 सितंबर 2024 तक के बकाए पर ब्याज में 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। योजना को तीन चरणों में घरेलू वाणिज्य व नलकूप सभी प्रकार के उपभोक्ताओं के लिए लागू किया गया है।

जिसमें पहले चरण में एक मुश्त बकाया जमा करने पर घरेलू के ब्याज में 100 प्रतिशत की छूट, दूसरे चरण में 80 प्रतिशत व तीसरे चरण में ब्याज में 70 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। जबकि बकायदारों को किस्तों में भी पैसा जमा करने की सुविधा दी जाएगी, लेकिन उसमें ब्याज की राशि पर कम छूट का लाभ उपभोक्ताओं को दिया जायेगा।

बिजली विभाग के उपखण्ड अधिकारी अरविंद गौतम ने बताया कि लोगों को कस्बे में लाउडस्पीकर से मनादी कराकर भी जागरूक किया जायेगा। जेई पवन कुमार कुमार ने बताया कि कस्बे में चौराहों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर योजना के पोस्टर लगाये जा रहे हैं व लोगों को योजना के बारे में जागरूक करने के लिए पम्पलेट भी बाटे जा रहे हैं। इस दौरान हसन मोहम्मद, बरकतउल्ला, राधेश्याम, मोहम्मद उमर, अफजल, मीसम अब्बास, जेडी, आरिफ, अमित आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|