मिल्कीपुर: चोरों ने सेंध काट कर एटीएम में चोरी करने का किया प्रयास, असफल होने पर जन सेवा केंद्र में की चोरी

स्वतंत्र प्रभात
मिल्कीपुर, अयोध्या । कुमारगजं क्षेत्र के बहादुरगंज में जनता की सुविधा के लिए लगे हिताची अटैची एटीएम के पीछे से सेंध मारी का अंदर घुसे अज्ञात चोरों ने जन सेवा केंद्र में रखे लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरा, नगदी समेटते हुए एटीएम मशीन को भी तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी जिसके चलते छोड़कर उन्हें भागना पड़ा। मंगलवार की शाम से ही गरज चमक के साथ रुक रुक कर बूंदाबांदी हो रही थी। जिसका फायदा चोरों ने जमकर उठाया बहादुरगंज चौराहे पर पुलिस टीम भी रात में मौजूद रहती है बारिश के चलते घटना की भनक उनको भी नहीं लग सकी। एटीएम मशीन खोजने के चक्कर में चोरों ने एक नहीं दो-दो दुकानों को निशाना बना डाला। सुबह घटना की जानकारी जन सेवा संचालक भोलानाथ पाण्डेय अपने डायल 112 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज संजीव कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि चोरों ने अरुण कुमार पाण्डेय व रमेश सिंह की दुकान में एटीएम के चक्कर में सेंध कटी। लेकिन एटीएम न होने के चलते वह तीसरी दुकान को निशाना बनाया जिसमें एटीएम लगा हुआ था और भोलानाथ पांडे का जन सेवा भी उसी में था चोरों ने पहले एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन जब उसमें असफल हुए तो जन सेवा केंद्र में रखें लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरा, व 2500 रूपए नगद उठा लेंगे। प्रभारी निरीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर रही है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर विधि कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List