छितौनी :  विद्युत कटौती से आजिज उपभोक्ता धरने पर बैठे

छितौनी :  विद्युत कटौती से आजिज उपभोक्ता धरने पर बैठे

शैलेश यदुवंशी

खड्डा,कुशीनगर।

बिजली कटौती से परेशान व्यापारियों ने सोमवार की आधी रात छितौनी विद्युत उपकेंद्र पर पहुंच कर हंगामा किया और विद्युत सप्लाई शुरु होने तक उपकेंद्र पर ही धरने पर बैठे रहे। नगर पंचायत छितौनी समेत खड्डा तहसील क्षेत्र में कई दिनों से अघोषित विद्युत कटौती हो रहा है

सोमवार को देर रात तक बिजली नहीं मिलने पर नगर पंचायत छितौनी के व्यापारियों ने व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय की अगुवाई में दर्जनों व्यापारियों ने विद्युत उपकेंद्र पहुंच कर प्रदर्शन किया और विद्युत आपूर्ति शुरु होने तक धरने पर बैठ रहें 1 घंटे तक चले धरना के बाद विद्युत आपूर्ति शुरु हुई उसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।

इस मौके पर संजय हमदर्द ने कहा कि गर्मी से बेहाल जनता को विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण विद्युत कटौती झेलना पड़ रहा है जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|