कुशीनगर : बीडीओ की जांच में पोषाहार वितरण में अनियमितता की पुष्टि

कुशीनगर : बीडीओ की जांच में पोषाहार वितरण में अनियमितता की पुष्टि

नेबुआ नौरंगिया ,कुशीनगर। स्थानीय विकास खण्ड के नौरंगिया गांव के बलुआर टोला में कई माह से प्रभारी आंगनवाड़ी सहायिका के द्वारा पोषाहार नही वितरण करने की बार बार शिकायत मिलने के बाद दोपहर बाद बीडीओ उषा पाल ने गांव मे पहुचकर जांच किया, जिसमे शिकायत की पुष्टि हुई। जांच के दौरान ग्रामीणों के बीच गहमागहमी का मौहाल बना रहा। नेबुआ नौरंगिया ब्लाक क्षेत्र के नौरंगिया गांव के बलुआर टोला के राबडी देवी, नैरूननेशा, रामरति, जमीला खातून, शीला, सबुजून,सुनिता, सोनिया, ज्ञांती, ध्रुवपति और सोनी सहित करीब दो दर्जनो ग्रामीणों के द्वारा सोमवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर शिकायत किया था कि उनके इस टोले पर गर्भवती महिलाओ सहित छोटे छोटे बच्चों को प्रभारी आंगनवाड़ी सहायिका के द्वारा पोषहार नही वितरण किया जा रहा है और घर जाकर मांगने पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।

उक्त शिकायत से संबंधित ग्रामीणों का ब्यान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर से ही वायरल हो रहा था, जिसको संज्ञान मे लेते हुए दोपहर बाद बीडीओ उषा पाल, एपीओ अरविन्द कुशवाहा सहित ब्लाक के अन्य कर्मचारियों के साथ उक्त टोला मे स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहुचकर चौपाल लगाकर लोगो से शिकायतों के बारे मे पूछताछ करते हुवे उनका ब्यान भी दर्ज किया। पूछताछ व ब्यान दर्ज कराने के दौरान महिलाओं ने बताया की प्रभारी आंगनबाड़ी सहायिका जीरा देवी के द्वारा गर्भवती और छोटे बच्चों में पिछले 11माह से पोषाहार आदि का वितरण नहीं किया गया है, यदि कोई समय से मांगता है तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। पूछताछ के दौरान गहमा गहमी का माहौल बना रहा।

इस संबंध में नेबुआ नौरंगिया वीडियो उषा पाल ने बताया कि शिकायतों की जांच की गई है, जिसमें शिकायतों की पुष्टि भी हुई है। ग्रामीणो को आश्वासन दिया गया है की जांच रिपोर्ट अधिकारियों को भेजकर भविष्य में पुन: ऐसी गलती की पुनरावृति नहीं होने दी जाएगी और सभी पात्रों को समय से ही पोषाहार मिलेगा। इस दौरान स्थानीय टोला के सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|