बांका ओढ़नी डेम मोड के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की हुई मौत दो जख्मी  मायागंज मे रेफर

बांका ओढ़नी डेम मोड के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की हुई मौत दो जख्मी  मायागंज मे रेफर

बांका (बिहार)
 
ओढ़नी डैम के पास शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जब कि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए, दोनों जख्मी युवक का इलाज सदर अस्पताल में किया गया,
 
और बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया, मिली जानकारी के अनुसार निगाह गांव निवासी हनी सिंह का पुत्र कृष्ण कुमार महेश ठाकुर का पुत्र श्रीकांत ठाकुर एवं विलास मंडल का पुत्र दीपक कुमार शुक्रवार की सुबह ओढ़नी डेम जा रहे थे, इसी दौरान बाइक तेज रफ्तार में रहने के कारण बाइक ओनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई, जिसमें कृष्ण कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,
 
जबकि श्रीकांत ठाकुर व दीपक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया वहीं दोनों की स्थिति गंभीर देखने पर स्थानीय लोगों के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सदर अस्पताल में डॉक्टर प्रमोद कुमार ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया वहीं परिजनों को जानकारी मिलने के बाद कोहराम मच गया !
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|