नचौरा स्वास्थ केंद्र पर इलाज के अभाव में नवजात ने तोड़ा दम
सरकारी स्वास्थ सेवाओ में चल रहा बाहरी पर्चे में जांच और दवा का खेल
नचौरा पीएचसी के डॉक्टर और स्टाप दे रहे पीड़ित परिजन को जेल भिजवाने की धमकी
बलरामपुर
जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े- बड़े दावे करती हैं वह स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हर सुविधा आमजनों को मुहैया कराने की बात की जाती है
जिसको लेकर स्वास्थ विभाग में अनेकों योजनाओं का संचालन कर आमजन को इसका लाभ मिल सके ।लेकिन हकीकत में उसकी तस्वीरों में कुछ और ही दिखता है जंहा भगवान का रूप कहे जाने वाले डॉक्टर किसी कसाई से कम नही दिखते और मरीजो का जांच और दवा के नाम पर शोषण किया जाता है और बाहरी पर्चे पर दवा और जांच करवा कर कमीशन बाजी का खेल खेला जाता है
जबकि अस्पताल में जांच और दवा मुफ्त में होती है लेकिन सरकारी अस्पताल पीएचसी और सीएचसी के स्टाप व डाक्टर सिर्फ बहाने बाजी कर उनको बाहर जाने को मजबूर कर देते ।
पूरा मामला नचौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां पर 25 तारीख को रात 9:00 बजे अंजनी पत्नी श्याम जी पासवान को लाया गया जिनका प्रसव के मामला था
जिसमे उन्हेंअसप्ताल में भर्ती किया गया जंहा प्रसव नार्मल हुआ । जंहा स्टाप नर्स पर दवा इलाज न कर लापरवाही का आरोप पीड़ित ने लगाया है और जच्चा और बच्चा की हालत बिगड़ने पर मरीज को घर रात्रि 11,30 बजे घर ले आये
जबकि हालत की गम्भीरता को देख नर्स ने अपना बचाव करने को लेकर किसी के बिना जानकारी के रेफर बना डाला जिसकी सूचना न तो मरीज और न उसके परिजन को दी गई।
जबकि दूसरे दिन जब मरीज को दिखाने परिवार अस्पताल गया तो उससे 2 हजार और 22 सो मांगा गया और बाहर का पर्चा थमा कर दवा लाने को कहा गया जबकि पीड़ित काफी गरीब परिवार से है और पैसे के व्यवस्था में असमर्थ है की बात पीड़ित परिवार के लोगो ने बताया ।
जबकि नाजुक हालत में 1,10 ,23 को बच्चे की इलाज के अभाव में मौत हो जाती है । जिसको लेकर परिजनों ने जब इसकी जानकारी डाक्टर से देनी चाही तो फार्मेसिस्ट ,डॉक्टर और स्टाप ने परिजनों से अभद्रता की ।
जिसका जब वीडियो बना रहे थे तो मोबाइल छीनने लगे और जेल भिजवाने की धमकी देने की बात परिजनों के द्वारा बताई जा रही है । जब इस मामले को लेकर अधीक्षक गैसड़ी अरविंद कुमार से बात की गई
तो बताया गया कि मामला संज्ञान में आया है टीम गठित कर जांच और कार्यवाही की जाएगी दोषियों को बख्शा नही जाएगा
Comment List