आगरा में शारदा ऑयल कम्पनी एसकेइंडस्ट्रीज बीपी ऑयल मिलऔर हरिशंकर एंड कंपनी की सुबह से घेरेबंदी

आगरा में शारदा ऑयल कम्पनी एसकेइंडस्ट्रीज बीपी ऑयल मिलऔर हरिशंकर एंड कंपनी की सुबह से घेरेबंदी

आगरा मंगलवार को आयकर विभाग की जांच शाखा द्वारा आज मंगलवार की सुबह शुरू कीगई छापों की कार्र वाई में चार प्रमुख तेल कंपनियों के परिसरों पर कर अपवंचना की जांच की जारही है।इन कंपनियों में शारदा ऑयल कम्पनी एसके इंडस्ट्रीज बीपी ऑयल मिल हरिशंकर कंपनी शा मिल हैं।
 
इससे पहले दो कंपनियों पर छापों की सूचना मिली थी चारों कंपनियों के करीब तीस परि सरों पर आयकर विभाग की टीमों ने सुबह एक साथ धावाबोला विभागीय सूत्रों ने बताया कि इन छापों में पुलिसकर्मि समेत करीब तीन सौअधिकारियोंऔर कर्मचारियों को लगाया गया है।
 
टीमों द्वारा चारों कंपनियों के व्यापारिक आवासीय परिसरों की सघन तलाशी ली जा रही है। सूत्रों ने बताया कि इन कंपनियों की विभाग द्वारा लम्बे समय से निगरानी की जा रही आयकर विभाग के पास बोगस कागजात से व्यापार करने लेखे जोखे में गड़ बड़ी की शिकायतें थीं पुख्ता सूचनाएं जुटाने के बाद आयकर विभाग की जांच शाखा ने सुबह छापों की शुरु आत कर दी हालांकि संजय प्लेस स्थित आयकर कार्यालय में एक दिन पहले से ही टीमों को अलर्टकर दिया गया था।
 
लेकिन छापे कहां डालने हैं इसका खुलासा आज सुबह टीमों के रवाना होते समय ही कियागया शुरु आती सूचनाओं में शारदा ऑयल कम्पनी और बीपी ऑयल मिल पर छापों की जानकारी मिली थी बाद में पुष्ट सूत्रों ने स्पष्ट किया चार कंपनियों पर एक साथ कार्रवाई की गई शारदा ऑयल कम्पनी एसके इंडस्ट्रीज बीपी ऑयलमिल हरिशंकर कंपनी के लगभग तीस व्यापारिकआवासीय परिसरों पर कार्रवाई जारी है।
 
प्रत्येक परिसर पर पुलिसकर्मियों समेत आठ से दस लोग मौजूद व्यापारिक लेन-देन संबंधी विवरण की जांच कर रहे हैं। इनमें अधिकांश का नुनिहाई, माईथान अन्य स्थानों पर बड़ा कारोबार है इनकादेश के कई राज्यों में फैलाहुआ एसके इंडस्ट्रीज के सचिनअग्रवाल और शारदा ऑयल कम्पनी केअजय गुप्ता दीपक गुप्ता के विजय नगर कालोनी स्थित आवासों बीपी ऑयल मिल के भगत के एमजी रोड संजय प्लेस के सामने स्थित आवास अमर नाथ कंपनी के आवास पर भी टीमें पड़ताल में जुटी हुई टीमों ने इनके आफिस निवास गोदाम पर मौजूद दस्ता वेज अपने कब्जे में ले लिए लैपटॉप कंप्यूटर के डाटा को भी खंगाला जा रहा है।सूत्रों कहना है कि छापे की कार्रवाई लंबी खिंचेगी इसके पूरे होने में दो से तीन दिन तक का समय लग सकता है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel