आकाशीय बिजली गिरने से मोबाइल टॉवर हुआ ध्वस्त

नेटवर्क बना बड़ा समस्या मोबाइल फोन नेटवर्क रहे गायब

आकाशीय बिजली गिरने से मोबाइल टॉवर हुआ ध्वस्त

बलरामपुर जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर के पचपेड़वा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम सभा दयाली डीह, हरखारी कोलही में लगे एटीसी टावर पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण भारी नुकसान हुआ है। जिसके कारण टॉवर में  लगे बैट्री बैंक, एस एम पी एस, मांडल रेक्टफायर, एम सी बी पूरी तरह ध्वस्त हो गया है।जिससे क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क बाधित हो गई।जिससे स्थानीय मोबाईल उपभोगता में काफी बैचैनी देखने को मिल रही है।वही नेटवर्क की समस्या से लोग काफी परेशान देखे जा रहे तो वही लोगो के फोन कॉल ड्रॉप की समस्याएं उत्पन्न होगई है वही लोग कनेक्टिविटी न होने से काफी परेशान देखे जा रहे।
 
IMG-20240714-WA0028 जिस को लेकर आसपास के  गांव वाले बताते हैं की एटीसी टावर जब से लगी हैं तब से लोगो को जियों ,एयरटेल, वोडाफोन, के नेटवर्क बराबर मिलता था जो अब पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है और नेटवर्क की बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है जिसके कारण फोन उपभोगताओ को काफी मुसीबते उठानी पड़ रही है।जिसको लेकर जब मोबाईल एटीएस टावर के टेक्नीशियन विवेक पांडे ,सन्तराम,संजय आर्य,भोला,नरेश वन्य ग्रामीणों ने आकाशीय बिजली के गिरने को लेकर पूरी बात बताया औऱ नेटवर्क की हो रही समस्या को लेकर भी बताते हुए जल्द टावर को चालू कराने की बात कही जिससे क्षेत्र वासियो को हो रही नेटवर्क की समस्याओं का समाधान हो सके।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|