छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हुआ भव्य मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन।

छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हुआ भव्य मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन।

चायल कौशाम्बी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में जिला युवा प्रकोष्ठ कौशाम्बी द्वारा एन डी कॉन्वेंट स्कूल एंड स्वर्गीय श्री समाधि महाराज बाबा सूरज पाल दास इंटर कॉलेज नसीरपुर, मूरतगंज, कौशाम्बी  में निःशुल्क मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पधारे विद्यालय के प्रबन्धक मिथलेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानाचार्य महेश कुमार ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवा प्रकोष्ठ के सह प्रभारी डॉ. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने गायत्री परिवार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर प्रकाश डाला।
 
इस क्रम में वरिष्ठ गायत्री परिजन राजेंद्र केशरवानी ने प्रज्ञा गीत प्रस्तुत कर युग ऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों से छात्रों को प्रेरणा दी। सुरेश जायसवाल ने छात्रों को अपना सुधार कैसे करें इस पर विचार दिए। बाल संस्कारशाला के प्रमुख अजीत कुशवाहा ने संस्कार के विषयों पर चर्चा की। युवा परिजन सौरभ वर्मा ने सेमिनार के उद्देश्यों पर विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिवबाबू शिक्षक, उप प्रधानाचार्य रामनरेश यादव, राधा रानी, सरोज अग्रवाल, सुनील सिंह, अभिषेक साहू, कुलदीप साहू,अरुण कुमार,  ,सत्य प्रकाश, आकांक्षा पाल ,नंदिनी  पाल ,ज्योति सैनी, आरती श्रीवास्तव , ममता मिश्रा , महरोज  फात्मा,मनीषा विश्वकर्मा ,आकांक्षा यादव., मुन्नी देवी,कल्लो देवी, उमेश यादव, लवकुश कुशवाहा ,अजय यादव , संतलाल यादवके साथ सैकड़ों छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|