लोडर ने राह चलती महिलाओं को कुचला, मौत
उन्नाव।
थाना माखी के अतर्गत पावा में चवकलवंसी से महिलाएं बेड़ लगाकर पैदल घर वापस आ रही थी। सफीपुर की ओर जा रहे लोडर से चकलवंसी पेट्रोल पंप के पास छोटे लाल के घर के सामने पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसमे 5 महिलाये गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायलों को जिला अस्पताल सरकारी एम्बुलेंस से लाया गया।
जिसमे अस्पताल चिकत्सको द्वारा ममता उर्फ़ महराजी पत्नी स्व0 नारेन्द्र कुमार उर्फ़ छुन्नू को मृत घोषित कर दिया। पतिया जाता है बेटे की 20 वर्ष पहले हत्या हो चुकी हैँ। एक बेटा इंदु हैँ जो बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता हैँ। जिला हॉस्पिटल से रिफर होने वालो में, सुधा पत्नी श्यामलाल, सुमन पत्नी प्यारेलाल उम्र लगभग 35 वर्ष, पूनम पत्नी सुनील उम्र लगभग 36 वर्ष जिनके चार बच्चे हैँ। पति और बच्चे का घटना के बाद रो रोोकर बेहाल रहे।
रामप्यारी पत्नी राजेंद्र प्रशाद 55 वर्ष का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा हैँ। माखी थाना अध्यक्ष संदीप कुमार मिश्रा ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैँ। सुधा और सुमन को कानपुर केे हैलट रेफर किया गया। जिसमे से सुधा के परिजन सर में गंभीर चोट के कारण लखनऊ ले गए हैँ। लोडर अभी पुलिस की पहुंच से बाहर हैँ।
Comment List