युवक ने महिला से किया दुष्कर्म,अभी तक नहीं दर्ज हुआ मुकदमा
अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 28 वर्षीय दलित महिला के साथ गांव के ही मनचले युवक द्वारा जबरिया दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि जिले में हुए बहुचर्चित नाबालिक रेप कांड में प्रभारी निरीक्षक एवं चौकी प्रभारी के विरुद्ध हुई निलंबन की कार्यवाही से घबराई इनायत नगर पुलिस अब मामले को चुपके से रफा दफा करने की जुगत में लगी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी महिला एवं उसके पति द्वारा आरोप लगाया गया है कि गांव के रहने वाले एक युवक ने महिला के मुंह में कपड़ा ठूँस दिया था और उसके साथ जबरिया दुराचार किया। घटना के बाद पीड़ित महिला ने अपने पति से सारी कहानी बयां की और थाने पहुंची। सूचना मिलते ही इनायत नगर पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया तथा मामले को पूरी तरह से दबाने की नीयत से पंचायत में जुट गई। पुलिस ने मामले में अभी प्राथमिकी नहीं दर्ज की है, अलबत्ता आरोपी युवक को हिरासत में लेकर दबाव बनाते हुए मामले को रफा-दफा करने में जुटी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला ने बताया की जांच की जा रही है।
Comment List