शौच गई छात्रा का एक माह बाद भी नहीं लगा पता ,पिता ने दर्ज कराई है, एफआईआर

शौच गई छात्रा का एक माह बाद भी नहीं लगा पता ,पिता ने दर्ज कराई है, एफआईआर

अयोध्या । गोयड़ी गांव  से 4 जुलाई की भोर में शौच के लिए गई छात्रा का कोई पता नहीं है। छात्रा के पिता ने कुमारगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना कुमारगंज क्षेत्र के गोयड़ी गांव निवासी उदय राज ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया है कि मेरी बेटी आंशी बीते 4 जलाई की भोर शौच का नाम लेकर घर के बाहर गई थी। वह वापस नहीं लौटी तो मैंने आसपास तलाश किया, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं लग सका। ऐसे में मैंने रिश्तेदारों से भी जानकारी ली। लेकिन कहीं पर कोई पता नहीं चला।
छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित का कहना है कि बेटी को लापता हुए एक माह से ज्यादा हो गया है अभी तक कोई उसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। 
प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह ने बताया कि आस-पास के थानों में रेलवे स्टेशन, बस अड्डा सार्वजनिक स्थानों पर पंपलेट चस्पा कराया गया है। बरामदगी के लिए पुलिस टीम  गठित की गई है। जल्द ही बरामद का थाने लाई जाएगी वैदिक कारवाई करने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel