जलेसर की गौशाला में भूख-प्यास से तड़प कर दम तोड़ रही गौमाता, कई गायों की मौत

मरने के बाद भी नसीब नहीं हो रहा गायों को गड्ढा 

जलेसर की गौशाला में भूख-प्यास से तड़प कर दम तोड़ रही गौमाता, कई गायों की मौत

एटा।

जलेसर देहात की वृहद गौशाला में बेजुबान गाय भूख और प्यास से दम तोड़ रही हैं। बताया गया है कि चारा व पानी समय से नहीं मिलने से गाय दिन प्रतिदिन कमजोर होकर, गौशाला में पड़ी देखी जा सकती हैं। समय-समय पर हिंदूवादी संगठनों द्वारा गौशालाओं में गौमाता की हो रही बदहाली को लेकर आवाजें उठती रहती है लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन व जनप्रतिनिधि उदासीन बने हुए हैं।

यह हाल उस गौशाला का जिसे समय-समय पर प्रधानों द्वारा दान में चारा दिया जाता रहता है जिसकी खबरें भी समाचार-पत्रों में प्रकाशित होती रहती हैं, पिछले दिनों ग्राम प्रधान शैलेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा इस गौशाला को 35 कुंतल चारा दान में दिया गया था।
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा जलेसर देहात की वृहद गौशाला में मृत पड़ी गौमाताओं का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया जिसमें देखा जा सकता है गायों की बदहाली किस तरह की जा रही है।


अब देखना है प्रशासन गौशाला के जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई करते हैं या फिर कागजी खानापूर्ति करके मामले दवा दिया जाएगा

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|