रणभेरी का हस्ताक्षर अभियान आज 

रणभेरी का हस्ताक्षर अभियान आज 

विवेक शर्मा संवाददाता टूण्डला

टूण्डला-
 
विद्युत विभाग के स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरोध के सुर तेज हो गए हैं आम लोगों को जागरूक करने के लिए रणभेरी संस्था गुरुवार 5 सितंबर को हस्ताक्षर अभियान चलाएगी । रणभेरी के संयोजक रंजीत गुप्ता ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक मुख्य बाजार स्थित रॉयल गार्डन पर चलाया जाएगा । हस्ताक्षर अभियान दूसरे चरण में 8 सितंबर दिन रविवार को बलदेव रोड के बाहर काउंटर लगाकर चलाया जाएगा ।
 
इस दौरान शहर के विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद भी किया जाएगा और स्मार्ट मीटर लगने के बाद आने वाली परेशानियों को भी बताया जाएगा गौरतलब है की रणभेरी सोशल प्लेटफॉर्म्स के जरिए लगातार स्मार्ट मीटर की कमियों और इसके लगने के बाद आने वाली परेशानियों के बारे में उपभोक्ताओं को जागरुक कर रही है। रणभेरी संस्था शहर के लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में हस्ताक्षर अभियान में अपना विरोध दर्ज कर मुख्यमंत्री तक यह संदेश पहुंचाने के लिए घरों से बाहर निकले और हस्ताक्षर अभियान में शामिल हो।  हस्ताक्षर अभियान के दौरान रणभेरी की पूरी टीम मौजूद रहेगी।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया  ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया 
International Desk ब्रिटेन। ब्रिटेन ने एक बड़ा अभियान शुरू किया और भारतीयों सहित देश भर में रह रहे सभी प्रवासियों...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नी|