प्रधानमंत्री आवास की पात्रता चयन को लेकर ग्राम पंचायत में बैठक

प्रधानमंत्री आवास की पात्रता चयन को लेकर ग्राम पंचायत में बैठक

हलिया। हलिया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गड़बड़ा गोकुल  ग्राम सचिवालय मे आवास  पात्रता को लेकर बैठक की गई बैठक में उपस्थित सेक्टर नोडल प्रभारी मनोहर लाल सेंट ग्राम विकास अधिकारी कौशल कुमार गिरी व ग्राम प्रधान पंचायत सहायक ग्राम रोजगार सेवक ग्राम पंचायत के द्वारा उपस्थित पात्र लाभार्थियों का नाम आधार सूची में जोड़ा गया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शासनादेश का पूरा ध्यान रखते हुए कोई भी पात्र लाभार्थी आवास से वंचित न रहे गड़बडा गोकुल ग्राम  सचिवालय पर पांच लाभार्थियों का नाम चयन करते हुए। 
 
सेक्टर नोडल प्रभारी मनोहर लाल सेंट ने बताया कि जिसके पास डेढ़ एकड़ सिंचित जमीन व तीन एकड़ असिंचित जमीन है कच्चा मकान बाइक साइकिल एंड्राइड मोबाइल इत्यादि है  वह पात्र लाभार्थियों में माना जाएगा उन्होंने बताया कि आवास के लिए गांव के लोगों को जागरूक किया जा रहा है गांव के पंचायत भवन में सचिव व प्रधान द्वारा प्रतिदिन बैठक कर आवास के लिए आवेदन कर रहे लोगों का आधार कार्ड बैंक पासबुक जमा कर बनाए गए रजिस्टर में दर्ज कर रहे हैं जिससे किसी भी हाल में गांव का कोई व्यक्ति छूटने न पाए आवेदन के बाद सचिव व ब्लाक के नामित अधिकारी घर-घर जाकर पात्रता की जांच करेंगे पात्रता की सूची तैयार कर सचिव द्वारा ब्लॉक में जमा की जा रही है इस दौरान ग्राम प्रधान पान काली  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रजनीश कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता