झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के प्रथम बार आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत 

राज्यपाल बनने पर कई हस्तियों ने किया अलग-अलग स्वागत ।

झारखंड के महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के प्रथम बार आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत 

बरेली/नवाबगंज झारखंड के राज्यपाल बनने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आठ बार के सांसद के प्रथम बार नवाबगंज पहुंचने पर यहां की जानी-मानी हस्तियों ने राज्यपाल गंगवार का किया जोरदार स्वागत ज्ञात रहे झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बरेली लोकसभा सीट से 8 बार सांसद और कई बार कई विभागों के मंत्री रहे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के द्वारा उनको झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर नवाबगंज की जनता ने देश के प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया ।
 
अपने संबोधन में भावुक हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ।
अपने संबोधन में राज्यपाल बनने के बाद वह प्रथम बार नवाबगंज की नवीन मंडी स्थल में उनका स्वागत समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस आयोजन में क्षेत्र की अपार भीड़ जुटी जिसे देखकर  गदगद हुए राज्यपालऔर भावुक भी हुए उन्होंने कहा नवाबगंज की जनता से मेरा विशेष रिश्ता है मैंने अपने राजनीतिक जीवन में नवाबगंज विधानसभा के ही एक गांव में बैठक करते हुए उन्उहें  प्रशासन द्वारा इमरजेंसी में ले जाकर जेल में बंद किया गया था उन्होंने उन लोगों का भी आभार व्यक्त किया जो उनके साथ 1974 से लेकर आज तक उनके साथ हैं उन्होंने कहा मेरा यहां की जनता से जीवन पर्यंत आभारी रहने का कार्य यहां की जनता ने किया है जिसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा ।
 
IMG_20240908_153109इसी समारोह में सम्मिलित होने आई अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार ने भी अपने संबोधन में कहां की जनता ने मेरे परिवार के साथ कितने लंबे समय से सहानुभूति रखते हुए महामहिम राज्यपाल की कुर्सी तक पहुंचाने का कार्य यहां की जनता का श्रेय है यहां की जनता ने आठ बार सांसद चुनकर भेजा उन्होंने अपने दायित्व का सत्य निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर आपकी सेवा की यह प्यार आपका इस परिवार के लिए अहिम जिम्मेदारी के साथ ही एक मजबूत रिश्ता भी है जिसे वह टूटने नहीं देंगी उनके इस शब्द को सुनकर जनता ने तालियों से उनका स्वागत ही नहीं किया वह जनता भी एक भावुकता पूर्वक सम्मान भी किया गया ।
 
1.नवाबगंज के नवीन मंडी स्थल 
 में राज्यपाल बनने के पहली बार पहुंचने पर नवाबगंज नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष प्रेमलता राठौर और उनके पति भाजपा जिला उपाध्यक्ष नीरेंद्र सिंह राठौड़ ने अंग वस्त्र भेंट कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनको सम्मानित किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
 
IMG_20240908_1530212. इसी कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के स्वागत समारोह के लिए विकासखंड भदपुरा की ब्लॉक प्रमुख रश्मि गंगवार एवं नवाबगंज विधानसभा संयोजक उनके पति रवि शंकर गंगवार ने भी अंग वस्त्र भेंट कर गणेश की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया ।
 
3. इसी कार्यक्रम में अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष झारखंड के राज्यपाल की पुत्री श्रुति गंगवार का नवाबगंज नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष प्रेमलता राठौर विकासखंड भदपुरा की ब्लॉक प्रमुख रश्मि गंगवार ने अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया इस स्वागत समारोह में हर्ष के साथ उन्होंने यहां की जनता का भी हौसला अफजाई किया और कहा नवाबगंज की जनता ने जो मेरे परिवार से रिश्ता जोड़ कर रखा है  इसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगी और जीवन पर्यंत इसे निर्वहन करने का भी वचन जनता को दिया ।
 
IMG-20240908-WA0383अपराहन तो 12:00 राज्यपाल महामहिम संतोष कुमार गंगवार नवाबगंज नवीन मंडी स्थल समारोह पहुंचे यहां पहुंचने पर कई संगठनों के लोगों ने भी राज्यपाल का जोरदार स्वागत किया इसमें से सेथल के नगर पंचायत के अध्यक्ष कमर एजाज सानू भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नवाबगंज वर्तमान में निर्देशक भूमि विकास बैंक कुंवर रविंदर सिंह राठौड़ ने भी राज्यपाल का पुष्प भेंट कर स्वागत किया 2 घंटे चले इस स्वागत समारोह बड़ी धूमधाम के साथ आयोजित किया गया यहीं पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उर्फ विरू भुजेंद्र गंगवार स्वर्गीय विधायक केसर सिंह गंगवार के पुत्र विशाल गंगवार भदपुरा प्रधान संघ अध्यक्ष रामप्रताप गंगवार नवाबगंज प्रधान संघ अध्यक्ष लाल बहादुर गंगवार शासकीय अधिवक्ता हेमेंद्र कुमार गंगवार बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद नवाबगंज विधायक डॉक्टर एमपी आर्य ।
 
नवाबगंज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ गोपाल शरण माया अस्पताल के एमडी डॉ आशुतोष कुमार गंगवार डॉ मीनाक्षी बेगराज नर्सिंग होम के एमडी डॉ खेमकरण गंगवार आदि प्रमुख व्यक्तियों ने भी राज्यपाल का जोरदार स्वागत किया सभी ने अपने संबोधन में राज्यपाल के प्रथम बार आगमन पर उनका आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नवाबगंज विधायक डॉक्टर एमपी आर्य कार्यक्रमका भदपुरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विधानसभा सयोजक रविशंकर गंगवार ने नवाबगंज विधानसभा मैं महामहिम राज्यपालका 30 वर्षबीत जाने यह दूसरा कार्यक्रम आयोजितहुआ है इसी नवाबगंज में उत्तर प्रदेश केराज्यपाल मोतीलालबोरा वर्ष 1994 में आए थे उसके बाद आप 2024 में झारखंडके महामहिम संतोषकुमार का आगमन हुआ है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|