वृंदावन आवासीय जन कल्याण महासमिति के तत्वावधान में आगामी २६ अक्टूबर को आयोजित होगा मां भगवती का भव्य जागरण 

वृंदावन आवासीय जन कल्याण महासमिति के अध्यक्ष इंजीनियर लाल बहादुर पाण्डेय की अगुवाई में मासिक बैठक आयोजित कर जागरण की तिथि का हुआ ऐलान ।

वृंदावन आवासीय जन कल्याण महासमिति के तत्वावधान में आगामी २६ अक्टूबर को आयोजित होगा मां भगवती का भव्य जागरण 

वृंदावन आवासीय जन कल्याण महासमिति के तत्वावधान में आगामी २६ अक्टूबर को आयोजित होगा मां भगवती का भव्य जागरण ।

विनीत कुमार मिश्रा 
(जिला संवाददाता)
 
लखनऊ 
 
राजधानी लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र में वृंदावन आवासीय जन कल्याण महासमिति की मासिक बैठक वृन्दावन जन कल्याण समिति के अध्यक्ष लाल बहादुर पाण्डेय की अगुवाई में वृंदावन कॉलोनी जागरण पार्क मे संपन्न हुई  । बैठक में समिति के द्वारा होने वाले प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भगवती जागरण कार्यक्रम  को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई , जिसमें समिति के सभी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिए ।
 
वृंदावन आवासीय जन कल्याण महासमिति के तत्वावधान में आगामी २६ अक्टूबर को आयोजित होगा मां भगवती का भव्य जागरण 
 
इस मौके पर समिति ने अतुल कुमार श्रीवास्तव को समिति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए  सदस्य बनाया जिसका समिति के सदस्यों ने जोरदार स्वागत भी किया । पार्टी के जुझारू कलाकार आशीष द्विवेदी ने समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि इस बार का जागरण मां की इच्छा से बहुत ही भव्य होगा जिसमें राम दरबार ,गणेश जी, मां दुर्गा,मां काली ,शंकर जी एवं राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियां एवं मां के भजन के माध्यम से माता के जागरण का गुणगान  बहुत ही यादगार होगा।  समिति के सभी सदस्यों ने जागरण को बड़े और  खूबसूरत अंदाज मे आयोजित करने के लिए सभी सदस्यों से कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का निर्णय लिया । 
 
मासिक बैठक  की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष इंजीनियर लाल बहादुर पांडेय ने बताया कि अक्टूबर माह में मां भगवती जागरण का कार्यक्रम आगामी 26 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार एवं भंडारा 27 अक्टूबर दिन रविवार को मां की इच्छा से होना निश्चित किया गया है । इस बार समिति के सदस्यों की सहमति से आशीष अलबेला एण्ड जागरण पार्टी से जागरण कराने का निश्चय किया गया है।
 
 इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष राम प्रकाश , कोषाध्यक्ष हिमांशु शेखर सिंह, सचिव मुकेश शुक्ला, संगठन मंत्री गोकरन तिवारी, ऑडिटर  भोलेनाथ दुबे, कोऑर्डिनेटर  इंजीनियर राम प्रसाद , मीडिया प्रभारी राजकुमार प्रजापति, (वरिष्ठ सदस्य सन्तोष कुमार  पटेल ,वरिष्ठ सदस्य संजय चौबे , वरिष्ठ सदस्य अनिल  कुमार शुक्ला , नवीन सदस्य महेंद्र  कुमार मिश्रा एवं  नवीन सदस्य अतुल कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे ।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया  ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया 
International Desk ब्रिटेन। ब्रिटेन ने एक बड़ा अभियान शुरू किया और भारतीयों सहित देश भर में रह रहे सभी प्रवासियों...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नी|