कुशीनगर: माइक्रो फाइनेंस कंपनी के गुंडों ने दलित मुसहर पर ढाया सितम, मौत

कुशीनगर: माइक्रो फाइनेंस कंपनी के गुंडों ने दलित मुसहर पर ढाया सितम, मौत

धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम सदर को पप्पू पांडेय ने दिया ज्ञापन

कुशीनगर। माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्जदार दलित बंधुआ मजदूर मुसहर शैलेश को कर्ज चुकाने में वेवस मुसहर को कंपनी से वसूली करने आए गुंडों ने इतनी बेरहमी से पिटाई किए कि गरीब असहाय मुसहर की मौत हो गई।
 
मुसहर की पिटाई से मौत की घटना सुनकर आहत हुए भाजपा नेता पप्पू पांडेय ने खिरकिया स्थान पर धरना प्रदर्शन शुरू किया तो पडरौना एसडीएम मौके पर पहुंच गए और धरना दे रहे भाजपा नेता पप्पू पांडेय, मनोज गोंड से वार्ता कर धरना प्रदर्शन समाप्त कराए, पांडेय ने एसडीएम सदर को ज्ञापन देकर मांग किया कि आज  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीब, मुसहर, असहाय की सुरक्षा और उनके उत्थान के प्रति वचनबद्ध है, तो दूसरी तरफ कुछ माइको फाइनेंश कम्पनी और उनके दलालों, गुंडों द्वारा मारपीट कर मौत की नीद सुलाया दिया जा रहा है, ऐसा घिनौना कृत्य  बिल्कुल अक्षम्य। ज्ञापन में बताया है कि पडरौना कोतवाली के जंगल खिरकिया अन्तर्गत पुरवा मुसहर टोली के शैलेश मुसहर की गुंडो द्वारा फाइनेंस कंपनी के गुंडों द्वारा किए गए बेरहमी पूर्वक पिटाई से मुसहर की मौत हो गई। मृतक के छोटे–छोटे दो बच्चें है आज उनके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया हैं , अब अनाथ हो गए बच्चों के पेट भरने का खयाल कौन करेगा.. ?
 
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता पप्पू पांडेय ने जिलाधिकारी कुशीनगर से मांग किए हैं कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के गुंडों सहित मृतक के दोषियों की जांच कर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई कराया जाय। शैलेश मुसहर को किसान दुर्घटना बीमा के तहत पांच लाख रूपया तथा उसके परिवार को पारिवारिक लाभ तत्काल दिलवाया जाम। शैलेश मुसहर के परिवार को तत्काल कृषि योग्य पट्टा दिया जाय। खिरकिया स्थित मुसहरों को राभन कार्ड,पेंशन, जमीन का पट्टा दिलाने आदि की मांग किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया  ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया 
International Desk ब्रिटेन। ब्रिटेन ने एक बड़ा अभियान शुरू किया और भारतीयों सहित देश भर में रह रहे सभी प्रवासियों...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नी|