कुशीनगर : खाने पीने नहाने वाले सामानों की ऑनलाइन खरीदारी कर दुकानदारों को ठगने तीन शातिर धाराएं
जनपद देवरिया से एक, दो महाराजगंज जिले के शातिर ठगो से पुलिस ने काजू बादाम, किसमिस, कैप्टन सिगरेट, माचिस की डिबिया, कमला पसंद, परफ्यूम सेंट, पांड्स पाउडर, हल्दीराम नमकीन, नहाने वाला साबुन के साथ एक बाइक किया बरामद
On
कुशीनगर। जिले के तेजतर्रार पुलिस अधिक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियो क विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 02 सितंबर को थाना कप्तानगंज क्षेत्रान्तर्गत कुछ लोगों द्वारा ग्रोसरी स्टोर एवं जनरल स्टोर के दुकानदारों और व्यापारियों के साथ जालसाजी व धोखाधड़ी की जा रही है जिसके संबंध में थाना कप्तानगंज पर मुअसं 451/2024 धारा 61(2),319(2),318(4),316(2),352, 51(3),317(5) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
जिसका खुलासा करते हुए हुए पुलिस ने अभियुक्त सुधीर पटेल पुत्र रूपनरायन पटेल साकिन फरेन्दा खुर्द थाना फरेन्दा जनपद महाराजगंज, बैजनाथ यादव उर्फ बिट्टू पुत्र बलराम यादव साकीन वार्ड न0 03 विकास नगर आन्नद नगर थाना फरेंदा जनपद महरागंज, कमलेश मद्धेशिया पुत्र रामचन्द्र मद्धेशिया पता महाराजगंज चौराहा थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया को शनिवार को थाना कप्तानगंज व साइबर थाना की संयुक्त टीम द्वारा सेमरा बगीचे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 04 अदद मोबाईल फोन जिनमें पेटीएम स्पूफ एप युक्त, तीन- तीन पैकेट काजू , बादाम व किसमिस कुल नौ पैकेट जिसकी कीमती 2500/ रूपये , माल मुकदमाती सम्बन्धित मु0अ0सं0 451/2024 धारा 319(2),318(4),316(2),352,51(3) बीएनएस थाना कप्तानगंज, कुशीनगर व 7 अदद चोरी के मोबाईल फोन भिन्न भिन्न कम्पनियों के व 19 अदद फर्जी सिमकार्ड भिन्न भिन्न कम्पनियों के व 12 अदद फर्जी व कुटरचित आधार कार्ड भिन्न भिन्न व्यक्तियों से सम्बन्धित व 18 डिब्बे कैप्टन सिगरेट व तीन अदद होमलाईट माचिस की डिबिया, व तीन अदद कमला पसंद के पैकेट व तीन अदद परफ्यूम सेण्ट जान कम्पनी का व तीन पैकेट पारले जी बिस्किट व तीन डिब्बी पॉण्ड्स पाउटर व हल्दीराम नवरत्न नमकीन तीन पैकेट व भिन्न भिन्न ब्राण्ड के नहाने के 13 अदद साबून तथा अपराध में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल हीरो स्पलेंडर आई स्मार्ट यूपी 57 टी 0360 की बरामदगी की गयी बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अपराध का विवरण
उपरोक्त गैंग के शातिर अभियुक्तो के विरूद्ध पूर्व में हत्या, डकैती, हिंसा के साथ लूट व जान से मारने का प्रयास जैसे जघन्य अपराध सीमावर्ती जिलो में पंजीकृत है। पुलिस की नजर से बचने के लिए अपना गैंग नये तरीके से बदलकर साईबर ठगी जैसे अपराध में लिप्त हो गये तथा अपने गैग का संचालन करने लगे। इनके द्वारा दिनांक 02 सितंबर 2024 को सोनु जनरल स्टोर के मालिक नन्द किशोर गुप्ता कस्बा कप्तानगंज बाजार में ग्रोसरी स्टोर को लक्ष्य बनाकर व्यापारी से अपने मोबाईलो में पेटीएम स्पूफ एप के माध्यम से उक्त किराना स्टोर से भारी मात्रा में ड्राईफ्रुट्स की खरीददारी करते हुए उनको ऑनलाईन यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर चपत लगा गये। जिसके संबंध में अज्ञात अभियुक्तों के विरुध्द साइबर ठगी का अपराध थाना कप्तानगंज में पंजीकृत कराया गया। पुलिस की टीमों द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उक्त 03 जालसाज साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त गैंग इस एप के माध्यम से सबमिट कर बिल के रूपयो को प्रदर्शित कर कपट पूर्वक धोखाधडी से महगें- मंहगे सामानो को व खाने पीने की चीजो को लेकर फरार हो जाते है। इनसे पूछताछ में लगभग सैकडो ग्रोसरी स्टोरो से साईबर ठगी की बात सामने आयी है तथा इनसे बरामद मोबाईलो में ग्रोसरी स्टोरो के भिन्न भिन्न दर्जनो यूपीआइ क्यूआर कोड का डाटा प्राप्त हुआ है। जिनके आधार पर सीमावर्ती व जनपद कुशीनगर के पीडित ग्रोसरी स्टोर के मालिको का पता कर उनको वैधानिक रूप से न्याय दिलाने हेतु सम्पर्क किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पन्त थाना साइबर, थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार, उप निरीक्षक दीपक सिंह, अंकित सिंह, मुख्य आरक्षी विजय चौधरी साइबर सहित थाना कप्तानगंज के पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Tags: kushinagar
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
यह तो कानूनी प्रावधानों को घोर उल्लंघन है’, सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को पलटा
20 Dec 2024 16:57:48
प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक नाबालिग से बलात्कार के दो आरोपी को इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दी...
अंतर्राष्ट्रीय
बशर अल-अस्साद- 'सीरिया नहीं छोड़ना चाहता था, लड़ना चाहता था, लेकिन रूसियों ने मुझे बाहर निकालने का फैसला किया
17 Dec 2024 16:30:59
International Desk सीरिया के अपदस्थ नेता बशर असद ने कहा कि एक सप्ताह पहले सरकार के पतन के बाद देश...
Comment List