बस्ती मंडल में धान खरीद घोटाले में साढ़े छह करोड़ रूपया फसा केंद्र प्रभारियों पर जारी हुई आरसी होगी कुर्की
On
बस्ती। बस्ती मंडल के तीनों जिलों में धान खरीद घोटाले में आरोपियों से वसूली अभी नही हो पाई है। जिसमें क्रय केंद्र प्रभारियों और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई के बाद भी साढ़े छह करोड़ की वसूली पूरी नहीं हो पा रही है। धान खरीद वर्ष 2023- 24 में सिद्धार्थनगर में सर्वाधिक तीन करोड़ 17 लाख रुपये धान क्रय केंद्रों पर बकाया है। बस्ती में एक करोड़ 84 लाख रुपये अभी क्रय केंद्र प्रभारियों से जमा होने हैं। मिलरों पर भी एक करोड़ 17 लाख बकाया है, जबकि संतकबीर नगर में करीब 30 लाख जमा होने हैं। अब विभाग आरसी जारी कर वसूली की प्रक्रिया में जुटा है।
इसके बाद कुर्की की कार्रवाई हो सकती है।बस्ती जिले में छह केंद्र प्रभारियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिनमें रामगढ़ खास के धान क्रय केंद्र प्रभारी 16 लाख 46 हजार 800 रुपये जमा कर दिया है। क्रय विक्रय केंद्र बढ्यालाल सिंह केंद्र प्रभारी 55 लाख 49 हजार, बी-पैक्स ठाकुरपुर पर 37 लाख 13 हजार, बी पैक्स शंकरपुर पर 14 लाख 35 हजार, बी-पैक्स पचवस हियारूपुर पर 27 लाख 25 हजार, डीसीएफ भैसहा केंद्र प्रभारी पर नौ लाख 80 हजार, साधन सहकारी संघ चिलमा परसन पर 15 लाख 28 हजार बकाया चल रहा है। इन सभी को बकाया धन जमा करने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय विभाग से दिया गया था, लेकिन छह केंद्र प्रभारियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।
जिले के एक राइस मिल पर भी एक करोड़ 17 लाख रुपये बकाया है।
यह हो चुके हैं निलंबित
क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएफ चंद्रशेखर, बस्ती व सिद्धार्थनगर के जिला प्रबंधक अमित चौधरी, लेखाकार आशीष और संतकबीर नगर के प्रभारी जिला प्रबंधक-लेखाकार मुनेश्वर प्रसाद निलंबित चल रहे हैं।इन पर दर्ज हो चुका मुकदमा जिला प्रबंधक अमित कुमार, महेंद्र गर्ग, लेखाकार आशीष, मुनेश्वर कुमार और उमानंद उपाध्याय पर मुकदमा दर्ज हो चुका है।
यह हो चुके हैं निलंबित
क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएफ चंद्रशेखर, बस्ती व सिद्धार्थनगर के जिला प्रबंधक अमित चौधरी, लेखाकार आशीष और संतकबीर नगर के प्रभारी जिला प्रबंधक-लेखाकार मुनेश्वर प्रसाद निलंबित चल रहे हैं।
सहायक निबंधक सहकारिता आशीष श्रीवास्तव के अनुसार एक केंद्र प्रभारी ने पैसा जमा कर दिया है, अन्य छह के विरुद्ध आरसी जारी की गई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
नया वर्ष इफको में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
02 Jan 2025 11:48:01
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी इफको फूलपुर में नव वर्ष का स्वागत हर्षोल्लास से किया गया। प्रबंध निदेशक डॉ...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List