पत्नी को गायब करने की आशंका में साढ़ू ने युवक का धारदार  हथियार से रेता गला

साले ने आरोपी युवक को पकड़ने की कोशिश की परन्तु युवक मौके से हुआ फरार

पत्नी को गायब करने की आशंका में साढ़ू ने युवक का धारदार  हथियार से रेता गला

लालगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के कानपुर रोड पर निहस्था गांव के निकट पत्नी को गायब करने की आशंका में एक व्यक्ति ने अपने ही साढू का गला धारदार हथियार से रेत दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के राधागंज निवासी अनिल ने बताया कि अटौरा निवासी उसके साढ़ू सुनील कुमार की पत्नी 10-12 दिनों से गायब है। आरोपी साढू उस पर उसकी पत्नी को गायब करने का आरोप लगाते हुए खोजबीन कराने की बात कही।
 
पीड़ित ने बताया कि वह अपनी साली को ढूंढने के लिए अपनी बाइक पर साढ़ू व साले को पीछे बैठाकर अपनी बहन के घर चिखड़ी जगतपुर रामगढ़ी आ रहा था। तभी निहस्था के निकट अचानक पीछे बैठे उसके साढ़ू ने किसी धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। जिससे वह तेज दर्द से कराह उठा और बाइक हाथ से छूट गई। बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए। उसके साले ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदत से उसे फौरन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|