गांवों में नहीं पहुंच रहे सफाईकर्मी, लगा गंदगी का अंबार

वाह - सफाईकर्मी करत गोल मटोल बातें,गांव वाले सफाई करेक कहएं तौ कहत हमार दोसरी जगह ड्यूटी, साहब पूछें तौ कहत पंचायत म हन 

गांवों में नहीं पहुंच रहे सफाईकर्मी, लगा गंदगी का अंबार

माल, लखनऊ। स्वच्छ भारत अभियान पर केंद्र सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन सफाई कर्मी अभियान में पलीता लगा रहे हैं। वे नियमित रूप से गांवों में नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे गांवों में गंदगी का अंबार लगा है।नालियां चोक हैं। जब स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत हुई तो क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने झाड़ू लेकर सफाई अभियान चलाया। समय गुजरने के बाद इस अभियान की गति सुस्त हो गई है।
 
माल विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुड़ियारा के महिमा खेड़ा गांव में सफाई के लिए रखे गए सफाई कर्मी अब अपनी ड्यूटी को लेकर गंभीर नहीं हैं और गांव में नियमित सफाई के लिए नहीं पहुंच रहे। आए दिन ग्रामीण इनकी शिकायतें ब्लॉक पर करते हैं।सफाई कर्मियों के नहीं पहुंचने पर गांव में नालियां चोक हैं,पानी सड़कों पर बह रहा है। जिससे गांव में बीमारियां फैल रही हैं।क्षेत्र में अधिकांश गलियां ऐसी है जहां सड़को पर पानी भरा है। नालियां बजबजा रही हैं। जिससे संक्रामक रोग फैलने का भी खतरा बना है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|