खाद के लिए किसानों में मचा हाहाकार

साधन सहकारी समिति बैंती में खाद के लिए लगी रही किसानों की लम्बी कतार

खाद के लिए किसानों में मचा हाहाकार

शिवगढ़,रायबरेली। साधन सहकारी समिति बैती में डीएपी खाद के लिए किसानों में हाहाकार मचा रहा पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण किया गया  किसानों ने सचिव पर मनमाने ढंग से खाद वितरण करने का आरोप लगाया है। किसानों का आरोप है कि बिना पहुंच वाले किसान लाइन में लगे रहे और पहुंच वाले बगल से जाकर खाद ले रहे थे। साधन सहकारी समिति बैंती में 500 बोरी डीएपी खाद आई थी खाद के लिए मंगलवार को सुबह 5 बजे से ही भारी संख्या में किसान साधन सहकारी समिति परिसर में पहुंच गए लम्बी लाइन में खड़े किसानों के बीच खाद को लेकर धक्का मुक्की भी हुई।
 
सुबह से लाइन में खड़े किसान अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए, कई वृद्ध किसान जब लाइन में खड़े - खड़े थक गए तो बिना खाद के ही मायूस होकर वापस लौट गए। कृषक रामशरण तिवारी, दिनेश मिश्रा, गोपी, राम आधार यादव,भोला सहित दर्जनों किसानों का कहना है कि कुछ किसानों को दो बोरी तो कुछ किसानों को 10 बोरी तो कुछ किसानों को उससे ज्यादा खाद दी गई। लाइन में लगने के बाद भी जिन किसानों को खाद नही मिली उन किसानों गहरी नाराजगी व्याप्त रही।
 
साधन सहकारी समिति बैंती के सचिव जगन्नाथ अवस्थी ने बताया कि 500 बोरी खाद आई थी एक किसान को दो बोरी के हिसाब से खाद का वितरण किया गया है। पुलिसकर्मी मौजूद थे किसान जो आरोप लगा रहे हैं वह फर्जी और बेबुनियाद है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फ़ैसला। हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फ़ैसला।
स्वतंत्र प्रभात  नई दिल्ली।     सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि किसी व्यक्ति के स्वामित्व वाला प्रत्येक संसाधन केवल इसलिए भौतिक...

अंतर्राष्ट्रीय

रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
Internation Desk  इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।