तीर्थ स्थल से लौट रही स्विफ्ट डिजायर देर रात पेड़ से टकराई एक की मौत, पांच घायल
On
मल्लावां (हरदोई)- बाबा खाटू श्याम राजस्थान से दर्शन कर लौटते समय सिफ्ट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें आधा दर्जन श्रद्धालुओं में एक व्यक्ति की मौत हो गईं तो प्रधान पति सहित पांच घायलों का हरदोई और लखनऊ के अस्पतालो में इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस ने पूछताछ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मल्लावां कोतवाली के ग्राम महनेपुर निवासी प्रधान पति नरेन्द्र कुमार 37 वर्ष पुत्र चिरंजू अपनी सिफ्ट कार से राजस्थान सीकर जिले में स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर दर्शन को लेकर अपने पुत्र अमित 12 वर्ष और गांव के कुन्हा लाल 55 वर्ष पुत्र भगवानदीन, कल्याण सिंह 25 वर्ष पुत्र शिवलाल, रामचंन्द्र 52 चेतराम, छेदीलाल 30 वर्ष पुत्र रामपाल को लेकर निकले थे।
रविवार को खाटू श्याम मन्दिर और बालाजी मन्दिर में दर्शन करने के बाद एक रात्रि विश्राम कर सोमवार को अपने घर के लिए दोपहर को निकले थे। जैसे ही घर से पांच किलोमीटर की दूरी बची थी। तभी शुक्लापुर के पास करवा मोड़ पर अचानक गाड़ी चला रहे चालक प्रधान पति नरेंद्र कुमार को पूरी रात चलने के चलते झपकी आ गईं जिससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गईं जिसमें सभी लोग घायल हो गए।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने कुन्हा लाल को मृत घोषित कर दिया। घायल नारेन्द्र, अमित, रामचंद्र की हालत गंभीर देखकर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। कल्याण को हरदोई और छेदी लाल का मल्लावां में इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो सभी परिवारों में कोहराम मच गया। मृतक के दो पुत्र व तीन पुत्री है जिसमें बड़े पुत्र व बड़ी पुत्री का विवाह हो चुका है। मृतक खेती किसानी कर घर का खर्च चलाता था। इधर उप निरीक्षक नवीन द्विवेदी पुलिस फोर्स के साथ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचकर शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फ़ैसला।
06 Nov 2024 20:56:15
स्वतंत्र प्रभात नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि किसी व्यक्ति के स्वामित्व वाला प्रत्येक संसाधन केवल इसलिए भौतिक...
अंतर्राष्ट्रीय
रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
06 Nov 2024 17:36:46
Internation Desk इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...
Comment List