अम्बेडकर नगर सामुदायिक शौचालय की स्थिति दयनीय
विगत अक्टूबर माह में सामुदायिक शौचालय मरम्मत एवं पलबरिंग के नाम पर निकले पच्चासो हजार रूपए
On
आलापुर अम्बेडकर नगर।
जहाँ सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को स्वच्छ रखने हेतु स्वच्छ भारत मिशन अभियान जैसे तरह तरह की योजनाएँ चलाई जा रही है जिसके मरम्मत हेतु ग्राम पंचायतों में मद आते है जिससे ग्रामीणों को अच्छी सुविधा मिल सके और ग्रामीण उसका भरपूर लाभ ले सके परंतु उक्त योजना में सचिव और ग्राम प्रधान मिलकर उसपर पलीता लगाते है और पंचायत में कार्य के लिए आए मद को आपस में मिल जुलकर उड़ा देते है जिससे सामुदायिक शौचालयों की स्थिति टूटी फूटी बड़ी बड़ी जंगली झाड़ियों के बीच बदतर होकर पड़ी रहती है l
मामला विकास खंण्ड जहांगीर गंज के ग्राम पंचायत सांती का है जहाँ शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। जिसके रख रखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की महिला समूह की महिलाओ को दिया गया था। बावजूद इसके सामुदायिक शौचालय की स्थिति बदहाल है। जहांगीर गंज ब्लाक के ग्राम पंचायत साँती के सामुदायिक शौचालय की स्थिति तो अत्यन्त ही दयनीय है।
सामुदायिक शौचालय उपयोग करने के कुछ ही दिन बाद रख रखाव न होने से शौचालय जर्जर हो गया ।शौचालय की दीवारें टूट रही है। दरवाजा,सीट, बेहद खराब स्थिति में हैं शौचालय में लगा वेशिंग टुटा फूटा पड़ा है और नल पानी की व्यवस्था बिल्कुल दयनीय है जबकि बीते अक्टुबर माह में ग्राम पंचायत निधि से शौचालय मरम्मत एवं रख रखाव हेतु शिवशक्ति टेडर्स फर्म पर 19,600 एवं उक्त माह में ही राजन टेडर्स फर्म पर 25,850 रुपए का भुगतान किया गया है और नवम्बर महीने में सामुदायिक शौचालय की स्थिति बदहाल है। ऐसे में शौचालय के मरम्मत एवं रख रखाव हेतु निकाला गया पैसा कहां गया यह जांच का विषय है।इस सन्दर्भ में खंण्ड विकास अधिकारी सतीश सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले बवाल! भाजपा प्रदेश महासचिव विनोद तावड़े पर 5 करोड़ बांटने का आरोप।
19 Nov 2024 22:10:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से चंद घंटे पहले राज्य में बवाल हो गया...
अंतर्राष्ट्रीय
यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
18 Nov 2024 18:00:55
International Desk रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...
Comment List