सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के रामपुर वन क्षेत्र में ईको पर्यटन स्थल का शुभारंभ जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने किया

सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के रामपुर वन क्षेत्र में ईको पर्यटन स्थल का शुभारंभ जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने किया

ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर 

जरवा(बलरामपुर)

सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के रामपुर वन क्षेत्र में ईको पर्यटन स्थल का शुभारंभ जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, सदर विधायक पलटुराम, डीएफओ डॉ एम सेम्मरान, उप जिलाधिकारी अभय सिंह, उप प्रभागीय वन अधिकारी मनोज कुमार, एम बी सिंह के द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन व फीता काटकर किया गया।

जिलाधिकारी ने मौजूद थारू जनजाति की महिलाओं और लोगों को बताते हुए कहा कि पर्यटन स्थल के विकास से आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी आपको रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस पर्यटन स्थल में आप लड्डू, बाजरा, बांस की टोपी, व अन्य थारू सभ्यता के उत्पाद सहित स्थानीय उत्पादन बनाकर बिक्री कर सकती हैं।सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के रामपुर वन क्षेत्र में ईको पर्यटन स्थल का शुभारंभ जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कियाIMG-20241106-WA0011

जिलाधिकारी ने दारा नाला पर स्थित नेचर ब्यूटी का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए वन विभाग के प्रयासों की सराहना की। कहा कि कुछ ऐसी प्लानिंग करें जिसके द्वारा पर्यटक जंगल भी घूम सकें। मेरे द्वारा पर्यटन स्थल के प्रचार प्रसार हेतु आरटीओ से कहकर बस की व्यवस्था करा दी जाएगी जिसमें लगभग 50 बच्चों की टीम पर्यटन स्थल का भ्रमण कर सकेंगे।IMG-20241106-WA0008

उसके बाद जिलाधिकारी ने जरवा के रेस्ट हाउस में स्थित चिल्ड्रंस पार्क, वॉकिंग ट्रिल, थारू सभ्यता से जुड़ी झोपड़ी तथा कैंटीन का शुभारंभ कर सभी को शुभकामनाएं दी। और सीमा क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने हेतु अन्य कार्य योजना बनाने का निर्देश मौजूद सभी अधिकारियों को दिया।

डीएफओ डॉक्टर एम सेमरन ने कहा कि जंगल से सटे चित्तौड़गढ़ बांध को बोट वाचिंग और बर्ड वाचिंग जगह के रूप में विकसित किया जाएगा। जहां लोग जलाशय में नाव चलाकर तथा दूरबीन से मौजूद चिड़ियों को देखने का लुत्फ उठा सकेंगे।IMG-20241106-WA0012

सदर भाजपा विधायक पलटूराम ने वन विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जरवा क्षेत्र को एक नई पहचान मिली है इस क्षेत्र के विकास में हम सभी को सदैव प्रयास करते रहना चाहिए।

उसके बाद मौजूद सभी अधिकारियों ने छायाकार व शोभाकर पौधों का रोपण किया।

शुभारंभ में ईको पर्यटक विकास समिति की अध्यक्ष साध्वी थारू, लक्ष्मी थारू, चांदनी थारू, सुंदरी आदि को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने व यहां पर चल रहे प्रत्येक कार्यों को बढ़ाते हुए थारू समाज के लोगों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने हेतु कहा। 

इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रभात वर्मा, अमरजीत प्रसाद, के के श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार शिवेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फ़ैसला। हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फ़ैसला।
स्वतंत्र प्रभात  नई दिल्ली।     सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि किसी व्यक्ति के स्वामित्व वाला प्रत्येक संसाधन केवल इसलिए भौतिक...

अंतर्राष्ट्रीय

रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था रक्षा मंत्री योव गैलेंट को नेतन्याहू ने बर्खास्त किया: कहा- हमारे बीच भरोसा खत्म हो गया था
Internation Desk  इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया। नेतन्याहू ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी। 
संजीव-नीl
संजीव-नी।