संस्कार अच्छे है तो व्यक्ति सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, नैतिकता के रास्ते पर आगे बढ़ता है।

संस्कार अच्छे है तो व्यक्ति सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, नैतिकता के रास्ते पर आगे बढ़ता है।

प्रयागराज। इफको घियानगर फूलपुर के सामुदायिक केन्द्र में सतर्कता जागरूकता अभियान का समापन समरोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ राम प्यारे, सदस्य, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग व  विशिष्ठ अतिथि ज्ञानवती तिवारी, एसपी, पुलिस विजिलेंस, प्रयागराज रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ।  मुख्य अतिथि डॉ राम प्यारे ने इस वर्ष के विषय सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि घर के संस्कार का बड़ा महत्त्व होता है, यदि संस्कार अच्छे है तो व्यक्ति सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, नैतिकता के रास्ते पर आगे बढ़ता है। 
 
विशिष्ठ अतिथि ज्ञानवती तिवारी ने कहा कि यदि आपके के पास भ्रष्टाचार से जुड़ी कोई भी सूचना हो तो विजिलेंस हेल्पलाइन नम्बर पर जानकारी अवश्य साझा करें। जिससे त्वरित कार्यवाही किया जा सके। उन्होंने ने महिलाओं व बच्चों की सतर्कता प्रतियोगिताओं में भागीदारी को महत्त्वपूर्ण बताया। वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने सतर्कता कार्यक्रम से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने ने सतर्कता टीम को बधाई दी। मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय कुमार मिश्र ने कहा कि नैतिकता, ईमानदारी का जीवन में बड़ा ही महत्व है क्योंकि भ्रष्टाचार हर प्रकार से समाज को खोखला बनाता है। उन्होंने सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत हुए विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं की रूपरेखा रखी। 
 
कार्यक्रम का संचालन हेमलता सिजोरिया आर्या व धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ महाप्रबंधक व सतर्कता जागरूकता अभियान के अध्यक्ष संजय वैश्य ने किया। इस दौरान महाप्रबंधक क्रमशः संजय भंडारी, ए.पी. राजेन्द्रन, संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः डॉ अनिता मिश्रा, अरूण कुमार,रत्नेश कुमार, ए.के.गुप्ता, पी.के.वर्मा, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी, इफको इम्पलाइज संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय तथा बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।  सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी चिदंबरम के खिलाफ मुकदमे पर लगा दी रोक। दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पी चिदंबरम के खिलाफ मुकदमे पर लगा दी रोक।
ब्यूरो प्रयागराज। जेपी सिंह दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार (20 नवंबर, 2024) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज एयरसेल-मैक्सिस मामले...

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel