संस्कार अच्छे है तो व्यक्ति सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, नैतिकता के रास्ते पर आगे बढ़ता है।

संस्कार अच्छे है तो व्यक्ति सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, नैतिकता के रास्ते पर आगे बढ़ता है।

प्रयागराज। इफको घियानगर फूलपुर के सामुदायिक केन्द्र में सतर्कता जागरूकता अभियान का समापन समरोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ राम प्यारे, सदस्य, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग व  विशिष्ठ अतिथि ज्ञानवती तिवारी, एसपी, पुलिस विजिलेंस, प्रयागराज रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ।  मुख्य अतिथि डॉ राम प्यारे ने इस वर्ष के विषय सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि घर के संस्कार का बड़ा महत्त्व होता है, यदि संस्कार अच्छे है तो व्यक्ति सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, नैतिकता के रास्ते पर आगे बढ़ता है। 
 
विशिष्ठ अतिथि ज्ञानवती तिवारी ने कहा कि यदि आपके के पास भ्रष्टाचार से जुड़ी कोई भी सूचना हो तो विजिलेंस हेल्पलाइन नम्बर पर जानकारी अवश्य साझा करें। जिससे त्वरित कार्यवाही किया जा सके। उन्होंने ने महिलाओं व बच्चों की सतर्कता प्रतियोगिताओं में भागीदारी को महत्त्वपूर्ण बताया। वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इकाई प्रमुख) संजय कुदेशिया ने सतर्कता कार्यक्रम से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने ने सतर्कता टीम को बधाई दी। मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय कुमार मिश्र ने कहा कि नैतिकता, ईमानदारी का जीवन में बड़ा ही महत्व है क्योंकि भ्रष्टाचार हर प्रकार से समाज को खोखला बनाता है। उन्होंने सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत हुए विभिन्न कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं की रूपरेखा रखी। 
 
कार्यक्रम का संचालन हेमलता सिजोरिया आर्या व धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ महाप्रबंधक व सतर्कता जागरूकता अभियान के अध्यक्ष संजय वैश्य ने किया। इस दौरान महाप्रबंधक क्रमशः संजय भंडारी, ए.पी. राजेन्द्रन, संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः डॉ अनिता मिश्रा, अरूण कुमार,रत्नेश कुमार, ए.के.गुप्ता, पी.के.वर्मा, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी, इफको इम्पलाइज संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय तथा बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।  सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया
International Desk  सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद भारत की धरती पर उतर चुके हैं।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।