नाली में प्रयोग हो रही पीली ईंट व सफेद बालू

नाली में प्रयोग हो रही पीली ईंट व सफेद बालू

अम्बेडकर नगर। विकास खंड कटेहरी के गांवों में विकास के नाम पर लूट मची हुई है। ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत अधिकारियों की मिली भगत से घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर करके सरकारी धन को चूना लगाया जा रहा है। इसका उदाहरण अन्नावा ग्राम पंचायत में हो रहे नाली निर्माण कार्य में देखा जा सकता है।
उक्त गांव में रेलवे लाईन से मेवालाल गुप्ता के खेत तक सी सी रोड के किनारे 100 मीटर नाली का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत द्वारा जे ई  की देखभाल में करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य में पीले सडे ईंटों का प्रयोग तो किया ही जा रहा है।
 
साथ में ईंटों की चुनाई में सफेद बालू के मानक विहीन मसाले का खुलेआम इस्तेमाल करके नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बड़े पैमाने पर कमीशनबाजी और प्रधान के अधिक से अधिक बचत की चाहत में विकास कार्यों को मजाक बनाकर रख दिया गया है । कहने के लिए ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों को देखने व कार्यों की गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए सभी विकास खंडों में जे ई की तैनाती की गई है। लेकिन जे ई को सिर्फ और सिर्फ ज्यादा से ज्यादा कमीशन से मतलब रहता है।
 
गुणवत्ता से उनका कोई लेना-देना नहीं है। यही कारण है कि निर्माण होने के कुछ दिनों बाद ही वह क्षतिग्रस्त हो जाया करता है। नाली की दीवारें टूट कर ईंट बिखर जाती है और पानी फिर रास्ते पर बह कर लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी करता है। ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी से उक्त नाली निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel