सीसामऊ का चुनाव विशेष परिस्थितियों का चुनाव है - अखिलेश यादव
आज जो व्यवहार आपका है सरकार बदलने पर वही व्यवहार आपके साथ होगा सपा प्रमुख की अधिकारियों को चेतावनी।
On
कानपुर। सीसामऊ विधानसभा का उपचुनाव विशेष परिस्थितियों का चुनाव है यह चुनाव विधायक जी पर जबरन झूठे मुकदमे लादकर कराया जा रहा है। इसलिए इस चुनाव में जनता बीजेपी को हराकर सबक सिखाएगी। यह बात सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीसामऊ क्षेत्र में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में जीआईसी ग्राउंड पर आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि सीसामऊ की जनता को इस चुनाव में इस परिवार और संविधान को बचाना है क्योंकि यहां बीजेपी ने जबरन चुनाव की परिस्थितियां पैदा कर दीं। यहां की जनता बीजेपी को हराकर सबक सिखाएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग लोकसभा चुनाव के परिणामों से डरे हुए हैं और जब से उपचुनाव की घोषणा हुई है तब से हिले हुए दिखाई दे रहे हैं।
अफसरों को चेतावनी देते हुए सपा मुखिया ने कहा कि आप आज जैसा व्यवहार समाजवादियों के साथ कर रहे हैं जब सरकार बदलेगी तब वैसा ही व्यवहार आपके साथ होगा। आप अच्छा करेंगे तो अच्छा बुरा करेंगे तो बुरा। बेरोजगारी पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार के एजेंडे में रोजगार है ही नहीं। सबसे ज्यादा पेपर बीजेपी सरकार में लीक हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में नौजवान हजारों की संख्या में परीक्षा कराने के लिए धरने पर बैठे हैं लेकिन ये सरकार परीक्षा नहीं करा रही हैं।
महंगाई पर अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों में सबसे अधिक महंगाई की दर आज है। महंगाई के कारण लोग त्योहार नहीं मना पा रहे हैं। दलितों को साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर ने हमें संविधान रुपी जो ताकत दी है, सुरक्षा कवच दिया है उसका स्तेमाल हमें इस परिवार को बचाने और संविधान को बचाने के लिए करना होगा। उन्होंने का कि भाजपा की सरकार आरक्षण भी समाप्त करना चाहती है लेकिन न्यायालय के कारण दबी हुई है। बुलडोजर नीति पर आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह एक ऐसी सरकार है जिस पर न सिर्फ सुप्रीम कोर्ट ने 25 लाख का जुर्माना लगाया बल्कि ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही करने के लिए बोला है जिन्होंने लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया है। उन्होंने कहा की बीजेपी नौ की नौ सीट हारने जा रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी को रोशडेल पायनियर अवार्ड (अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड ) से किया गया सम्मानित
26 Nov 2024 21:44:51
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता समिति आइसीए की ओर से मंगलवार को जब इफको के प्रबंध निदेशक, सीईओ डा....
अंतर्राष्ट्रीय
यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
18 Nov 2024 18:00:55
International Desk रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...
Comment List