सीसामऊ का चुनाव विशेष परिस्थितियों का चुनाव है - अखिलेश यादव 

आज जो व्यवहार आपका है सरकार बदलने पर वही व्यवहार आपके साथ होगा सपा प्रमुख की अधिकारियों  को चेतावनी।

सीसामऊ का चुनाव विशेष परिस्थितियों का चुनाव है - अखिलेश यादव 

कानपुर। सीसामऊ विधानसभा का उपचुनाव विशेष परिस्थितियों का चुनाव है यह चुनाव विधायक जी पर जबरन झूठे मुकदमे लादकर कराया जा रहा है। इसलिए इस चुनाव में जनता बीजेपी को हराकर सबक सिखाएगी। यह बात सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीसामऊ क्षेत्र में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में जीआईसी ग्राउंड पर आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि सीसामऊ की जनता को इस चुनाव में इस परिवार और संविधान को बचाना है क्योंकि यहां बीजेपी ने जबरन चुनाव की परिस्थितियां पैदा कर दीं। यहां की जनता बीजेपी को हराकर सबक सिखाएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग लोकसभा चुनाव के परिणामों से डरे हुए हैं और जब से उपचुनाव की घोषणा हुई है तब से हिले हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
img_3_1731493051082अफसरों को चेतावनी देते हुए सपा मुखिया ने कहा कि आप आज जैसा व्यवहार समाजवादियों के साथ कर रहे हैं जब सरकार बदलेगी तब वैसा ही व्यवहार आपके साथ होगा। आप अच्छा करेंगे तो अच्छा बुरा करेंगे तो बुरा। बेरोजगारी पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार के एजेंडे में रोजगार है ही नहीं। सबसे ज्यादा पेपर बीजेपी सरकार में लीक हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में नौजवान हजारों की संख्या में परीक्षा कराने के लिए धरने पर बैठे हैं लेकिन ये सरकार परीक्षा नहीं करा रही हैं।
 
img_4_1731493091894 महंगाई पर अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों में सबसे अधिक महंगाई की दर आज है। महंगाई के कारण लोग त्योहार नहीं मना पा रहे हैं। दलितों को साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर ने हमें संविधान रुपी जो ताकत दी है, सुरक्षा कवच दिया है उसका स्तेमाल हमें इस परिवार को बचाने और संविधान को बचाने के लिए करना होगा। उन्होंने का कि भाजपा की सरकार आरक्षण भी समाप्त करना चाहती है लेकिन न्यायालय के कारण दबी हुई है। बुलडोजर नीति पर आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह एक ऐसी सरकार है जिस पर न सिर्फ सुप्रीम कोर्ट ने 25 लाख का जुर्माना लगाया बल्कि ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही करने के लिए बोला है जिन्होंने लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया है। उन्होंने कहा की बीजेपी नौ की नौ सीट हारने जा रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी को रोशडेल पायनियर अवार्ड (अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड ) से किया गया सम्मानित  इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी को रोशडेल पायनियर अवार्ड (अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड ) से किया गया सम्मानित 
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।   अंतरराष्ट्रीय सहकारिता समिति आइसीए की ओर से मंगलवार को जब इफको के प्रबंध निदेशक, सीईओ डा....

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी यूक्रेन रूस पर अब बैलेस्टिक मिसाइलों से करेगा हमला ? बाइडेन ने हारते ही जेलेंस्की को खुली छूट दी
International Desk  रूस यूक्रेन के बीच 33 महीने से जंग जारी है। दोनों देशों के बीच के संघर्ष में अब...

Online Channel