राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत सरकारी राशन वितरण में बड़ा खेल

विभागीय अधिकारियों की संयुक्त से कोटेदार दबंगई पर उतारू देता है 2 किलो कम राशन

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत सरकारी राशन वितरण में बड़ा खेल

ग्राम पंचायत के गरीब जनता की शिकायत पर भी नहीं लिया गया मामले का संज्ञा

विशेष संवाददाता मसूद अनवर की रिपोर्ट 

 

बलरामपुर

सरकार जहां गरीबों के राशन प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के माध्यम से गरीबो को राशन वितरण करा रही है। और उसके अंतर्गत अन्ना पूर्ण योजना के द्वारा गरीबों को दो वक्त का रोटी देने के लिए सरकारी गल्ला वितरण प्रणाली के अंतर्गत कोटेदारों के माध्यम से गरीबों का भरण पोषण हो सके की बात सरकार द्वारा की जा रही है । लेकिन विभागीय भ्रष्टाचार का आलम तो यह है की सरकारी राशन वितरण प्रणाली में पूरी तरह भृष्टाचार व्याप्त है ।और विभागीय संलिप्त के चलते विभागीय अधिकारियों और कोटेदारों की साठगांठ से सरकारी गल्ला वितरण में डाका डाला जा रहा है । जिसके चलते गरीबो के राशन पर डाका डालने का कार्य किया जा रहा है ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या सरकार के महत्वाकांक्षी योजना का लाभ गरीबो को नही मिल रहा और उसमें न मिलने व घटतौली की बात सामने आ रही है जबकि भृष्टाचार पर अंकुश लगाने को लेकर सरकार तमाम कवायद कर रही लेकिन उसी के साथ चोरी के नए नए रास्ते भी सम्बन्धित खोज ही लेते है जिससे ऐसे योजना का दुरुपयोग होने की बात सामने आ रही लेकिन विभागीय संलिप्ता के कारण इस पर अंकुश नही लगता देखा जा रहा । जब विभाग के प्रशासनिक अधिकारी इसमें लिप्त होंगे।

ताजा मामला जनपद बलरामपुर के विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अमरहवा का है जहां के दबंग कोटेदार मनोज कुमार मौर्य के द्वारा खुलेआम ग्रामीणों को कम राशन दिया जा रहा है जिसको लेकर ग्राम वासी बताते हैं की दबंगई का आलम तो यह है कि कोटेदार मनोज कुमार के द्वारा खुलेआम यह कहा जाता है मैं वैसा ही करूंगा जिसको मेरी शिकायत जंहा भी करनी हो करे मेरा कुछ भी नही कर पायेगा ।जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पूर्ति विभाग तुलसीपुर को की है लेकिन उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे कोटेदार के हौसले बुलंद है तो वही दूसरी तरफ गरीबों के राशन पर खुलेआम डाका डालने का खेल अब भी जारी है । 

जिसको लेकर जब पूर्ति निरीक्षक को फोन कर बात की जाती है तो उनका नंबर बंद आता है जिससे उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की
International Desk  अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।