पुलिसिंग के आधुनिकीकरण के लिए आईआईटी से एमओयू पर हस्ताक्षर
कानपुर पुलिस आयुक्तआईआईटी के सहयोग से देंगे नगर को बेहतर पुलिस व्यवस्था
On
कानपुर। उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी 2025 के उपलक्ष्य में कानपुर पुलिस और आईआईटी कानपुर के बीच तकनीकी नवाचार और पुलिसिंग के आधुनिकीकरण के लिए एमओयू पर हुए साइन किए हैं।जनपद में उत्तर प्रदेश दिवस का गरिमामई आयोजन जनसहभागिता के साथ किये जाने का निर्णय लिया गया है। "विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश" की थीम पर आधारित इस आयोजन के लिए पुलिस कमिश्नरेट कानपुर और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने 23 जनवरी - 25 को एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। एमओयू का मुख्य उद्देश्य पुलिसिंग के सभी स्तरों पर प्रौद्योगिकी आधारित समाधान लाना और कानपुर पुलिस को साइबर सुरक्षा, स्मार्ट पुलिसिंग, सामुदायिक भागीदारी, और यातायात प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में सक्षम
बनाना है।
यह साझेदारी आईआईटी कानपुर की अत्याधुनिक शोध और तकनीकी विशेषज्ञता का उपयोग करके कानपुर पुलिस की संचालन क्षमता और दक्षता को बढ़ाने पर केंद्रित है। समझौते के तहत प्रमुख क्षेत्रों में काम किया जाएगा। उन्नत तकनीकों का उपयोग करते हुए साइबर सुरक्षा बुनियादी ढांचे को मजबूत करना जिससे साइबर अपराधों की जांच और डिजिटल साक्ष्य विश्लेषण में सहायता मिलेगी।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), डेटा एनालिटिक्स जैसी आधुनिक तकनीकों के उपयोग से स्मार्ट पुलिसिंग को सशक्त बनाना जिससे अपराध में कमी लायी जा सकेगी। जनता की भागीदारी व संवाद को बढ़ावा देने की दिशा में सामुदायिक पुलिसिंग के लिए रणनीतियां विकसित करना है। एआई आधारित उपकरणों से यातायात हॉटस्पॉट्स की पहचानकर यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।
ऑपरेशन त्रिनेत्र के सीसीटीवी नेटवर्क का बेहतर इस्तेमाल, निगरानी, सुरक्षा तथा अपराध रोकथाम के लिए ड्रोन का सही स्तेमाल तथा तकनीकी कौशल का विकास शामिल इसमें शामिल होगा। इसके तहत आईआईटी पुलिस अधिकारियों के लिए नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम भी संचालित करेगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाकुंभ में एनसीसी कैडेटों ने की श्रद्धालुओं की सेवा
23 Jan 2025 18:43:00
कुमारगंज [अयोध्या] नि•सं•। संगम की नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान एनसीसी कैंप में हिस्सा लेने के...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List