मदरसे के बच्चे भी खेलों से करेंगे देश का नाम रोशन छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए किया गया क्रिकेट मैच का आयोजन

मदरसे के बच्चे भी खेलों से करेंगे देश का नाम रोशन छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए किया गया क्रिकेट मैच का आयोजन

कानपुर। आज अपने तय कार्यक्रम के अनुसार हर साल की तरह इस साल भी मदरसे के छात्रों में हुआ क्रिकेट मैच का आयोजन कुली बाजार कानपुर स्थित मदरसा ज़िया उल उलूम ने डीएवी ग्राउंड सिविल लाइंस में क्रिकेट मैच आयोजित किया गया।
 
 क्रिकेट मैच में मदरसे छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बच्चों का उत्सव बढ़ाने के लिए दो टीमें गठित की गई दोनों तरफ मदरसे के छात्र मौजूद रहे यह क्रिकेट मैच बहुत ही रोमांचक रहा, इस मैच में कप्तान अब्दुल बारी सर की टीम ने इफ़्तिख़ार सर की टीम को 6 विकेट से हरा दिया, क्रिकेट मैच के आयोजित होने से मदरसे के छात्रों में उत्साह और खुशी देखने को मिली मदरसे के मैनेजर अब्दुल शकीर ने बताया। 
 
कि इस तरह के आयोजन करने का मकसद बच्चों का मनोबल बढ़ाया जाए ताकि आगे चलकर मदरसे के बच्चे भी अच्छी तालीम हासिल करते हुए सपोर्ट में भी आगे आए और देश की तरक्की में अपना योगदान दे मैच में मुख्य अतिथि हरिओम यादव , मदरसे के जिम्मेदार अब्दुल शाकिर साहब, असगर मोबीन साहब और मदरसे के सभी अध्यापक और स्टाफ के लोग मौजूद रहे ।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel