पत्नी की मौत के बाद पति  फरार दहेज हत्या का लगा आरोप 

पत्नी की मौत के बाद पति  फरार दहेज हत्या का लगा आरोप 

बस्ती। बस्ती जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पति घर से फरार हो गया है। पति पर दहेज हत्या का आरोप लगा है। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की हैपूरा मामला बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव का है। गांव की 24 वर्षीय संगीता गोस्वामी का शव आज सुबह उसके घर में संदिग्ध हालत में मिला। आरोप है कि उसके पति ने दहेज के लालच में गला दबा करके हत्या कर दी।
 
जब अन्य लोगों को इस बात की जानकारी हुई तो वह घर से फरार हो गया। सीओ हर्रैया संजय सिंह, थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए हैं। 
 
 वहीं दूसरी ओर गांव के लोगों की चर्चा है कि घटना पारिवारिक कलह के चलते घटित होना हुई है दिनों से पति-पत्नी के बीच में विवाद चल रहा था। संगीता की मौत की असली वजह क्या है? यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। लेकिन संगीता के मायका पक्ष की ओर से उसके पति व अन्य लोगों पर दहेज की लालच में हत्या करने का आरोप लगाया गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel