गोरखपुर: बेटे की सलामती चाहते हो तो दस करोड़ दे दो...', रैपिडो चालक ने परिवार को दिया लेटर; अब हुआ ये बड़ा खुलासा
On
गोरखपुर- गोरखपुर के हिंदी बाजार से सर्राफ के बेटे का अपहरण हो गया। 10 करोड़ की फिरौती मांगी गई। हालांकि पुलिस जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस के अभी तक की जांच में सामने आया है कि युवक ने खुद ही अपनी फिरौती के लिए घर पर लेटर भिजवाया था। राजघाट थाने में इस संबंध में गुमशुदगी का केस भी दर्ज है।
गोरखपुर के हिंदी बाजार के एक सर्राफ के बेटे का बुधवार सुबह अपहरण हो गया। अपहर्ता ने उसके पिता को पत्र भेजकर 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। ऐसा नहीं करने पर बेटे के टुकड़े करने की धमकी दी है। इसके बाद परिजनों ने राजघाट थाने में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस की जांच में मामले को संदिग्ध दिखा है।
हिंदी बाजार में लगभग 25 साल पहले कारीगर जालंधर मुंबइया (सावंत) आए थे। इनकी दुकान चौधरी गली में है और शुरू से ही सोने की गलाई का काम करते हैं। इसी के साथ गहनों का भी काम करते हैं। इनका बेटा रोहित भी इस काम में उनकी मदद करता है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब ग्यारह बजे रोहित अपने घर से स्कूटी से गोलघर के इंदिरा बाल बिहार के लिए निकला।
घंटे भर बाद करीब बारह बजे एक रैपिडो का ड्राइवर रोहित के पिता की दुकान पर आया। उसने पिता को एक बैग दिया, जिसमें एक स्वेटर और लेटर था। लेटर में बेटे रोहित के अपरहण किए जाने का जिक्र था और उसे सही सलामत पाने के लिए 10 करोड़ रुपये फिरौती की मांग की गई थी। पत्र मिलते ही परिजन सन्न रह गए। वे तत्काल राजघाट थाने पहुंले और पुलिस को सारी बात बताई। उन्होंने पत्र भी पुलिस को दे दिया। अपहरण का मामला सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई और छानबीन शुरू कर दी।
पहली नजर में ही मामला संदिग्ध, पूछताछ के लिए बुलाए गए
रोहित सावंत के अपहरण की सूचना पर हरकत में आई पुलिस को शुरुआती जांच में ही मामला कुछ संदिग्ध लगा। हालांकि अभी रोहित का पता नहीं लग सका है। इससे पुलिस सभी पहलुओं का खास ध्यान रखकर जांच कर रही है।
सूत्रों की मानें तो जिस रैपिडो (बाइक) से रोहित के अपरहण की सूचना आई, उसे पुलिस वालों ने पूछताछ के बुलया था। रोहित की फोटो दिखवाई तो उसने स्वेटर और लेटर वाले बैग को रोहित द्वारा दिया जाना ही बताया। बैग पर दुकान का पता दिया गया था, जिस आधार पर रैपिडो वाले ने उसे रोहित के पिता की दुकान पर लाकर पहुंचा दिया।
राजघाट थाने के हिंदी बाजार के एक सोने चांदी के कारीगर के पुत्र के अपहरण की सूचना मिली है। सीओ के निर्देशन में टीम लगाई गई है। कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं। उम्मीद है जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। युवक के परिजनों और लेटर पहुंचाने वाले रैपिडो चालक से पूछताछ की गई है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।अभिनव त्यागी, एसपी सिटी
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाकुंभ में एनसीसी कैडेटों ने की श्रद्धालुओं की सेवा
23 Jan 2025 18:43:00
कुमारगंज [अयोध्या] नि•सं•। संगम की नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान एनसीसी कैंप में हिस्सा लेने के...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List