अन्तर्जनपदीय अभियुक्त एक अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर के साथ गिरफ्तार

अन्तर्जनपदीय अभियुक्त एक अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर के साथ गिरफ्तार

बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनन्दन के द्वारा अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम तथा अवैध चोरी तथा HS चेकिंग एवं शातिर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तथा बरामदगी में चलाए गए अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बस्ती हरैंया  संजय सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर श्री दिनेश चन्द्र चौधरी के नेतृत्व में उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह मय हमराहियान के संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों तथा वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना पर मिली की एक व्यक्ति जो सूर्यभान सिंह पुत्र सीताराम सिंह के धुलाई सेन्टर पर काम करता है वह एक अवैध तमंचा छिपाकर रखा है।
 
इस समय दुकान के पास मौजूद है यदि शीघ्रता करेंगें तो बरामद हो सकता है इस सूचना पर विश्वास करके हम पुलिस वाले मुखबीर को साथ लेके ब्लाक मोड़ परसरामपुर पर स्थित सूर्यभान सिंह के धुलाई सेन्टर पर पहुचे जहां खड़े एक व्यक्ति की तरफ इशारा करके मुखबिर आगे बढ़ गया हम पुलिस वाले उक्त खड़े व्यक्ति के पास पहुचे तो अचानक हम पुलिस वाले को देखकर शकपका गया इससे अवैध तमंचे के बारे में कड़ाई से पूछा गया तो हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा साहब गलती हो गई एवं आगे - आगे चलकर दुकान में एक कोने में रखे कबाड़ के बीच से एक 12 बोर का तमंचा उठाकर दिया जिसे कब्जा पुलिस में लिया गया । अभियुक्त को मौके पर ही गिरफ्तार कर फर्द बनाकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 19/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
 
अभियुक्त का विवरण– 
राजू मौर्या पुत्र रामसंवारे मौर्या साकिन चन्दापुर थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा उम्र करीब 27 वर्ष गिरफ्तारी का समय व स्थानग्राम कस्बा परसरामपुर ब्लाक तिराहा धुलाई सेन्टर दिनांक 23.01.2025 समय 11:30 बजे बरामदगी का विवरणएक अदद 12 बोर देशी अवैध तमंचा गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम का विवरण.उ0नि0 श्री दिनेश कुमार सिंह का0 शिल्लू जायसवाल का0 अभिषेक सिंह थाना परसरामपुर जनपद।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel