इसरो द्वारा जारी की गयी सैटेलाइट फोटो, महाकुंभ की भव्यता को देख दिल हो जाएगा बाग-बाग

144 साल के बाद भव्य रूप से मनाया जा रहा है महाकुंभ, 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ अब 26 फरवरी तक चलेगा प्रयागराज पहुंचे करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए।

इसरो द्वारा जारी की गयी सैटेलाइट फोटो, महाकुंभ की भव्यता को देख दिल हो जाएगा बाग-बाग

सैटेलाइट इमेज में महाकुंभ की छटा

ISRO ने बुधवार को महाकुंभ नगर में टेंट सिटी की पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए तैयार की गई व्यवस्था, सड़कें, पीपा पुल और अन्य बुनियादी ढांचा नजर आ रहा है। इसके अलावा इन तस्वीरों में प्रयागराज में स्थित शिवालय पार्क का निर्माण भी दिखाया गया है जो 12 एकड़ में फैला है और महाकुंभ के प्रमुख आकर्षणों में से एक होगा।

16_37_167003403photosमहाकुम्भ का आयोजन भारत में हर 12 साल में आयोजित होने वाला महाकुंभ इस बार 144 साल के बाद भव्य रूप से मनाया जा रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ अब 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने महाकुंभ की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं जो महाकुंभ के दौरान संगम की भव्यता को और भी खूबसूरती से दर्शाती हैं।

महाकुंभ 2025 में आयोजित होने वाले इस धार्मिक आयोजन के लिए पूरे शहर में टेंट सिटी और अन्य संरचनाओं का निर्माण किया गया है। ISRO ने महाकुंभ मेला के लिए स्थापित की गई इस टेंट सिटी की टाइम सीरीज तस्वीरें भी जारी की हैं जो महाकुंभ के आयोजन को लेकर तैयारियों का पूरा विवरण देती हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel