साइबर अपराध की सूचना देने के जारी हेल्प लाइन नंबर 1930 पर नही लग रहा फोन - चन्द्रमणि तिवारी पीड़ित
- व्हाट्सएप ग्रुप पर पीएम किसान निधि का लिंक खोलने पर पीड़ित चन्द्रमणि तिवारी की मोबाइल हुई हैंक - पीड़ित चन्द्रमणि तिवारी ने तत्काल अपने बैंक खातों पर फोन के माध्यम से लगवाया अस्थाई रोक
On
बस्ती। बस्ती जिले के विकासखंड कप्तानगंज में तैनात बीटी बोरिंग टेक्नीशियन चन्द्रमणि तिवारी ने आरोप लगाया कि साइबर अपराध हेतु भारत सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1930 पर चार मोबाइल नंबर से फोन लगाने के बाद भी साइबर अपराध की घटना की सूचना नही दिया जा सका । साइबर अपराध की शिकायत हेतु जारी हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन करने पर साइड हमेशा व्यस्त रहता है । पीड़ित चन्द्रमणि तिवारी उच्च अधिकारियों से मांग किया है कि साइबर अपराध की हेतु कोई अन्य हेल्पलाइन नंबर जारी करे ।
आपको बता दें कि बीटी चन्द्रमणि तिवारी के व्हाट्सएप ग्रुप पर दिनांक - 22-01-2025 को समय 3.45 मिनट पर पीएम किसान हेतु लिंक आया था उसी लिंक को बीटी चन्द्रमणि तिवारी ने पीएम किसान लिंक को खोल दिया था लिंक खुलते ही पूरा मोबाइल हैक हो गया और लगभग 1500 लोगों के पास मैसेज पहुंच गया कि आपने कौन सा ग्रुप पर मैसेज कर दिया है कि मोबाइल हैक हो जा रहा है जबकि पीड़ित को पता ही नहीं कि 1500 लोगों के पास कैसे मैसेज गया ।
पीड़ित ने तत्काल अपने बैंक खाता पर फोन के माध्यम से अस्थाई रोक लगवा दिया ताकि बैंक खाता न हैक हो और न ही बैंक खाते की धनराशि साइबर अपराध के हाथों से बच सके । पीड़ित बीटी चन्द्रमणि तिवारी ने आम जनमानस से अपील किया कि मोबाइल ग्रुप पर अनजान लिंक ना खोलें और ना ही अनजान फोन आने पर किसी प्रकार की अन्य जानकारी दें ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
महाकुंभ में एनसीसी कैडेटों ने की श्रद्धालुओं की सेवा
23 Jan 2025 18:43:00
कुमारगंज [अयोध्या] नि•सं•। संगम की नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान एनसीसी कैंप में हिस्सा लेने के...
अंतर्राष्ट्रीय
इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
22 Jan 2025 21:35:43
चित्रकूट। प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...
Comment List